विदाई की पावन बेला यादों की अमूल्य धरोहर: नरेश चन्द्रा , वरिष्ठ अधिकारी प्रताप सिंह बोरा के विदाई समारोह में साथियों ने साझा किये शानदार अनुभव , देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। विदाई की पावन बेला यादों की अमूल्य धरोहर व निर्मल भावनाओं की सौगात है।विदाई का यह पल भावनाओं का पवित्र संगम है,ये निर्मलता से जुड़ी अनुपम यादें है,इन यादों को सहेजकर रखना,यही यादें जीवन को महकाती है। यह उद्गार सेचुरीं मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा ने वाटर टीटमेन्ट प्लांट के कर्मशील व्यक्तित्व की धनी वरिष्ठ अधिकारी प्रताप सिंह बोरा के सेवानिवृत के अवसर पर विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये,उन्होनें कहा हमारे साथी श्री बोरा जी कर्म जगत में कुशलता के धनी है।कर्म की कौशलता में ये सहयोगी एक बेहतर आर्दश रहे है हम सबके लिए उनका यह आर्दश व कार्यक्षेत्र में गुजारे पल स्मरणीय रहेगें। वरिष्ठ अधिकारी एल० एम० मेलकानी ने कहा कि कार्य क्षेत्र से विदा हो रहे हमारे सहयोगी साथी प्रताप सिंह बोरा की सरलता जितनी सहज है,उनकी कर्मशीलता उतनी ही प्रशंसनीय उनके साथ कार्य क्षेत्रं में व्यतीत किये गये पल हम सब के लिए यादों की अमूल्य धरोहर है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बैशाली में ए डी एम वरुण पाण्डेय को सप्रेम भेंट की गयी " जय माँ बगलामुखी " पुस्तक

 

वरिष्ठ अधिकारी ललित जोशी खुशाल सिंह बोरा रितुल शर्मा सैनी हेमचन्द्र पन्त ने विदाई की इस पावन बेला पर अपने विचार प्रकट करते हुए विदाई समारोह को सबोंधित करते हुए कहा हमारे पूज्यवर वरिष्ठ़ साथी की कार्यं की कुशलता हमारे लिए यादों की महकती धरोहर है।कर्म के प्रति यह निपुर्णता ही जीवन की नई राह प्रशस्त करती है

 

वरिष्ठ आप्रेटर कैलाश चौसाली शशि कुमार सिंह रावत परमानन्द पाल शेर सिंह दानू ने भी अपने संबोधन में कहा उत्तम आर्दशों को अपनाकर सदैव कर्तव्यशील रहना चाहिए।आगे उन्होनें कहा कि विदाई नौकरी से विश्राम की बेला है,कर्म से नही
इस अवसर पर भावविभोर प्रताप सिंह बोरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे अपने अधिकारियों व सहयोगियों के स्नेह को कभी भी नही भूला पाएगें,इस स्नेह ने गद्गद कर दिया है।उनकी यादें सदैव ही सेचुरीं परिवार से जुड़ीं रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विदाई समारोह के इस मौके वरिष्ठ अधिकारी भरत पाण्डे ने भी अपने अपने विचार रखते हुए इस’पल को अनमोल फिजाओं की सुन्दर व यादों की अलौकिकता का उत्तम क्षण बताया
इधर सर्वश्री नरेश चन्द्र, ललित मोहन मेलकानी, खुशाल सिंह,हेम चन्द्र पंत, रितुल शर्मा श्री सैनी श्री दूबे, हेम चन्द्र पन्त आर० डी० सिंह दानू कैलाश चौसाली,शशि कुमार सिंह रावत,, नवीन सुयाल गिरीश डिमरी लक्ष्मी दत्त सूतेड़ी कैलाश दुम्का,शेर सिह दानू,नवीन सुयाल संजय मिश्रा ,दिनेश जोशी,दिनेश पलडिया,रमेश जोशी, पान सिंह बिष्ट विजेन्द्र पाण्डे मथुरा प्रसाद, हामिद हसन, रामप्रवेश प्रसाद हरिमोहन पूरन बिष्ट ,जे० पासवान दिनेश जोशी महेन्द्र रौतेला आनन्द रजवार, लाल सिंह जीना मोहन सिंह जीना अनिल सिंह उमेश सिंह मेहरा भाष्कर कबड्वाल मनोज डोभाल वरुण डोगरा रामचन्द्र विनय रजवार मनोज लोहनी, नवीन सती मोहन गिरी,मोहन जीना, विरेन्द्र रावत  पवन यादव रामेश्वर सिंह , जगन्ननाथ यादव,, एच० सी० गुणवन्त लाल सिंह मोहन सिंह लीलाधर कबड्वाल सहित एच० एन० तिवारी धर्मानन्द फुलारा लल्लन सिंह रमाशंकर मिश्रा विनय रावत अनेकों ने श्री भट्ट जी को बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
लोकेशन – लालकुआँ
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त

Ad