+ पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए जताया लेखक का आभार
+ देवभूमि में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास को समर्पित है यह चैनल
+ अपने उद्देश्य के अनुरूप उत्तराखण्ड के प्रमुख तीर्थों एवं धार्मिक स्थलों पर फिल्म डाक्यूमेंटरी, शॉर्ट फिल्म व अन्य डिजिटल क्रिएशन पर काम करता है चैनल
+ राज्य भर में अनेकों गुमनाम एवं रहस्यमयी देवस्थलों को डॉक्यूमेंटरी फिल्म्स एवं पॉडकास्ट के जरिये प्रकाश में लाने का है खास लक्ष्य
—————————————-
हल्द्वानी ( नैनीताल ), ” अपनों की बैठक ” चैनल के एडिटर इन चीफ अंजनी कुमार सिंह को आज यहाँ एक पॉडकास्ट कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा स्वलिखित पुस्तक ” जय माँ बगलामुखी ” सप्रेम भेंट की गयी।
पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए अंजनी कुमार सिंह ने इसे अत्यधिक सराहनीय प्रयास बताते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया ।
” बैठक अपनों की ” के स्वामी एवं मुख्य सम्मादक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त एव उनके वरिष्ठ सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पुस्तक वास्तव में काफी रोचक, रहस्यपूर्ण एवं शोधपरक सामग्री का महत्वपूर्ण संग्रह है। देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास को इससे एक नई दिशा मिलेगी ‘
अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे लेखकों, पत्रकारों तथा बुद्धिजावियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जो धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में पुस्तक प्रकाशन जैसे कार्य रहे हैं । उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद पुस्तकें प्रकाशित करना बहुत चुनौतिपूर्ण कार्य है। इतने महत्वपूर्ण अभियान में जुटे लोगों को यदि सरकार का प्रोत्साहन प्राप्त हो सके तो, यहाँ के पौराणिक तीर्थों एवं गुमनाम देवस्थलों पर बेहतर शोधपरक जानकारियां देश और दुनियां के समक्ष लाई जा सकती हैं और इसका अन्तिम लाभ देवभूमि के धार्मिक पर्यटन को होगा।
उल्लेखनीय है कि आज यहाँ बैठक अपनो की चैनल के साथ वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त के साथ एक महत्वपूर्ण पॉडकास्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें चैनल के मुख्य सम्पादक के साथ वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त के साथ कुमाऊं मण्डल के पुरातन तीर्थ ” पाताल भुवनेश्वर ” की रहस्यमयी गाथाओं के साथ-साथ आस-पास के अन्य देवस्थलों के रहस्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
पॉडकास्ट कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद रमाकान्त पन्त द्वारा अपनी पुस्तक ” जय माँ बगलामुखी ” का प्रथम संस्करण अंजनी कुमार सिंह को सम्मान पूर्वक एवं सप्रेम भेंट किया गया ।
इस अवसर पर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि यह पुस्तक उनके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं मार्गदर्शक साबित होगी ।
बताते चलें कि ” बैठक अपनों की ” चैनल दो महिने पूर्व ही लॉन्च किया गया है । चैनल का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास के लिए कार्य करना है। इसके तहत समय-समय पर शार्ट फिल्मों का निर्माण करना, डाक्यूमेंटरी फिल्म तैयार करना, विषय विशेषजों के साथ पॉडकास्ट आयोजित कराना और कुल मिलाकर चैनल के माध्यम से प्राचीन तीर्थों, देवस्थलों एवं गुमनाम धर्म स्थलों पर सटीक एवं शोधपरक कन्टेंट देश और दुनियां के समक्ष प्रस्तुत करना है।
इस मौके पर एडिटर इन चीफ अंजनी कुमार के अलावा नितिन सिंह चौहान, कैमरामैन रजत सनवाल तथा रौनक लालवानी के अलावा चैनल से जुड़े अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
मदन जलाल मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें