मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खनन विभाग ने पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि में स्थापित किए नए कीर्तिमान : शंकर कोरंगा

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी 8 सितम्बर ।
. उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष, शंकर कोरंगा, ने हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खनन विभाग ने सुशासन, पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग की नीतियों और कार्यप्रणालियों से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है, बल्कि आम जनता तक सीधे लाभ पहुँचाने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यप्रणाली से प्रदेश की जनता को सस्ती दरों पर निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है और आम नागरिकों को घर निर्माण एवं विकास कार्यों में प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
शंकर कोरंगा ने कहा कि खनन विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और कड़े नियमों से राजस्व वसूली में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा वर्ष 2012–13 में विभाग का राजस्व मात्र 109.90 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2024–25 में बढ़कर 1040.57 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। यह बढ़ोतरी उत्तराखंड के आर्थिक सशक्तिकरण और सुशासन का प्रमाण है।

उत्तराखंड सरकार की पारदर्शी नीतियाँ विकास के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का यह प्रयास प्रदेश को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है।