रानीखेत के नागरिक अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल, परखेंगे कितने संयंत्र कर रहे काम।

ख़बर शेयर करें

 

रानीखेत
एंकर: रोजाना औसतन दो से तीन संक्रमित मामले ही सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है, लेकिन चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एहतियात के तौर पर सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को परखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। परखा जाएगा। कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त इंतजाम का दावा किया जा रहा है। वही आज रानीखेत के नागरिक चिकित्सालय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मौक ड्रिल किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने अस्पताल कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं को देखा।

Ad