*रक्तदान जीवन का सबसे सुन्दर दान: ए० पी० पाण्डे*

ख़बर शेयर करें

*🌹रक्तदान जीवन का सबसे सुन्दर दान: ए० पी० पाण्डे*
*🌹जीवन का बेहतरीन कार्य है रक्तदान : नरेश चन्द्रा*
*🌹रक्तदान शिविर में 197लोगों ने किया रक्त दान
*🌹सामाजिक कार्यो में सदैव तत्पर व अग्रणीय सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल मानवीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम दान रक्तदान के शिविरों को आयोजित करवाने में समय- समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहा है। जो क्षेत्र में एक मिसाल है मानवता के महान कार्यों को सजोयें हुए क्रम में डॉक्टर डे के अवसर पर मिल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज 197 लोगों ने रक्तदान करके मानवता की मिसाल कायम की*
*🌹सेन्चुरी पल्प एवं पेपर मिल के सी• ई•ओ• श्री विजय कौल के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को सेन्चुरी • प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अलावा क्षेत्र वासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं बेस अस्पताल हल्द्वानी के ब्लड बैंक चिकित्सकों व हेल्थ स्टॉफ ने प्रात: 09:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रक्त दान शिविर में 197 यूनिट रक्त एकत्र किया*।

*🌹इस अवसर पर मिल के एच.आर. हैड श्री अरूण प्रकाश पाण्डे, महा प्रबन्धक नरेश चन्द्र, संजय बाजपेयी, डॉ. सुनील मधवार, डॉ. सीमा मधवार, डॉ. बलजीत दुग्गल एवं समस्त सी. एस. आर. टीम सहित यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा सुशीला तिवारी अस्पताल से डॉ. तनुजा पांगति एवं टीम तथा बेस अस्पताल के डॉ. चन्द्र सिंह हयांकी एवं टीम उपस्थित रहे।*
*🌹रक्तदान के लिए लोगों प्रेरित करनें वाले सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड अरुण प्रकाश पाण्डे ने कहा रक्त का प्रसार जीवन के लिए होता है इसलिए रक्तदान जरुर करें । उन्होंने कहा रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है।*
*🌹श्री पाण्डे ने कहा जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमें जिससे रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे इंसान नहीं बना सकता है लेकिन किसी भी इंसान के भीतर रक्त की कमी को दूसरे इंसान से पूरा किया जा सकता है इसलिए रक्तदान को बढ़ावा देना नितांत आवश्यक है क्योंकि रक्तदान जीवनदान है*

*🌹महा प्रबन्धक नरेश चन्द्रा ने कहा हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। आपका रक्तदान किसी का भी जीवन जरुर बचा सकता है*
*उन्होंने कहा रक्तदान जीवन का एक बेहतरीन कार्य है।आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है*
*🌹रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डा० सीमा मधवार ने कहा अक्सर दुर्घटना और गंभीर बीमारी में समय पर रक्त न मिल पाने के कारण लोग* *असमय मौत का शिकार हो जाते हैं*
*इन अनहोनी घटनाओं से निपटने के लिए हम आप सभी लोग अपना योगदान दे सकते हैं और अपने रक्त की चंद बूँदे दान करके किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते हैं*/// रमाकान्त पन्त///

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad