राज्य सूचना आयुक्त को भेंट की माँ भद्रकाली पुस्तक, भद्रकाली आने का दिया न्यौता,मंदिर कमेटी के सचिव पंकज डसीला ने मंदिर की पौराणिकता से भी कराया अवगत

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध वैष्णवी शक्तिपीठ पर लिखी गयी पुस्तक जय माँ भद्रकाली राज्य सूचना आयुक्त को सप्रेम भेंट की गयी
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के द्विवार्षिक दो दिवसीय राज्य स्तरीय महाअधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को यह पुस्तक माँ भद्रकाली मंदिर समिति के सचिव एवं जनपद बागेश्वर के युवा पत्रकार पंकज डसीला ने भेंट की ओर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही श्री डसीला ने उन्हें संक्षेप में माँ भद्रकाली मंदिर की पौराणिकता व वहां के निकटवर्ती पौराणिक तीर्थों की अद्भुत सौंदर्यता से भी अवगत कराया व माँ भद्रकाली मंदिर आने का न्यौता दिया श्री भट्ट ने पुस्तक को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हुए समस्त मंदिर कमेटी का आभार जताते हुए कहा जब माता का आदेश होगा वे अवश्य ही दर्शनों को पधारेंगे और सरकारी स्तर पर क्षेत्र में तीर्थाटन विकास के लिए अपने ओर से हर संभव मदद करवायेंगे मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में श्री भट्ट ने माँ भद्रकाली पुस्तक की चर्चा करते हुए इस तीर्थ की पौराणिकता का भी जिक्र किया और आध्यात्मिक विषयक पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला
इस अवसर पर हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट दर्जा राज्य मन्त्री दिनेश आर्य यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad