+ क्षेत्र की लगातार अनदेखी से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश
+ जल्द आवागमन सुचारू न होने पर जिलाधिकारी कार्यलय नैनीताल तक विरोध पैदल मार्च निकालने का ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
बेतालघाट ( नैनीताल ) ।
बेतालघाट विकासखण्ड को गरमपानी- भवाली तथा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला प्रमुख शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग की लम्बे समय से बदहाली के चलते समूचे कोसी घाटी क्षेत्र में वाहनों की आवा- जाही बुरी तरह प्रभावित हो चली है। पिछले दस दिनों से यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। नतीजतन कोसी घाटी क्षेत्र का सारा जन-जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है।
जिला प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार कहने के बावजूद उक्त मोटर मार्ग को दुरुस्त करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करने की जरूरत नही समझी गई । लगातार अनदेखी के परिणामस्वरूप क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शहीद बलवन्त सिह मोटर मार्ग पर वाहनों का आवा – गमन जल्द सुचारू न किये जाने पर क्षेत्र की परेशान हाल जनता अब आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रही है। आन्दोलन के प्रथम चरण में क्षेत्रभर के ग्रामीणों द्वारा अब विकासखण्ड मुख्यालय बेतालघाट से जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल तक विरोध पैदल मार्च निकालने की घोषणा की गई है।
इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा के नेतृत्व में कोसी घाटी के दर्जन भर से अधिक गॉवों के लोगों द्वारा बर्धो के प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया ।
जनसभा मे आसपास के गाँव- तल्ला बर्धो, मल्ला बर्धो, नैनीचैक, थापली, कोरड, हल्सौ, तिवारी गाँव, रतौडा, आम बाड़ी, धारी से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर जिला प्रशासन व पी डब्लु डी के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया । इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का आना- जाना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में भी पहाड़ियों से भारी मलवा आने से मार्ग में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है और खासकर स्कूली बच्चों के लिए बहुत बड़ा जोखिम है।
पूर्व दर्जा मंत्री पी सी गोरखा ने तरामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में आवागमन बाधित होना स्वाभाविक है, परन्तु प्रशासन द्वारा लम्बे समय से की जा रही अनदेखी शर्मनाक है। उन्होंने कहा प्रशासन व विभाग के भेदभावपूर्ण रवैये को देखकर ही इस आन्दोलन की शुरुवात की गई है।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने कहा कि शहीद के नाम पर बनी सड़क की जिस प्रकार से सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है, यह अत्यधिक शर्मनाक, निन्दनीय एव दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा इस मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा जनभावनाओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पी सी गोरखा ने कहा कि शहीद बलवन्त सिह मोटर मार्ग को बारहों महिने दुरुस्त रखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दस करोड़ की घोषणा की जा चुकी है । इसके बाबजूद अभी तक इस मार्ग के लिए बजट की स्वीकृति नहीं हो पायी है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार शहीद के नाम पर बनी सड़क को लेकर जरा भी गंभीर नही है। इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री पी सी गौरखा के अतिरिक्त ग्राम प्रधान तल्ला बर्धौ नरेन्द्र पाल सिंह महरा, त्रिभुवन सिंह, हरेन्द्र सिंह, आशा देवी, दुर्गा देवी, जिला पंचायत सदस्य संजय बोहरा,खुशाल सिंह, हितेन्द्र मेहरा, जीवन मेहरा, राजेन्द्र मेहरा, हरीश मेहरा, प्रदीप मेहरा, विक्रम सिंह, लीला राम, यशपाल मेहरा, दीपक मेहरा, गोधन बोहरा, पुरन बोहरा, चन्दन सिंह, बालम सिंह, भरत सिंह, पुष्कर सिंह, रमेश सिंह, ज्योति मेहरा,, शेर सिंह, हंशी देवी, गीता मेहरा, विमला देवी, उमा देवी, कमला देवी, सावित्री देवी, पना देवी, माया देवी, नीमा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें