ग्राम पंचायत में मूलभूत जरूरतों की पूर्ति से लेकर आधुनिक सुविधाओं की पहुंच के लिए काम करेंगी नव निर्वाचित प्रधान गीता ज्याला

ख़बर शेयर करें

 

+ ग्राम पंचायत गौहर पटिया से पहली बार बनी हैं प्रधान, बोली ग्रामीणों के सुझावों के अनुरूप होंगे सभी विकास कार्य
+ बहुत सामान्य परिवार की जिम्मेवार गृहिणी के रूप में जानी जाती हैं श्रीमती गीता ज्याला
+ मिलनसार, स्पष्टवादी एवं संघर्षशील स्वभाव के चलते महिलाओं के बीच हैं खासी लोकप्रिय

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) ।
विकासखण्ड खटीमा अंतर्गत ग्राम पंचायत गौहर पटिया से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती गीता ज्याला अपनी ग्राम पंचायत की मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने तथा पंचायत क्षेत्र में हर आधुनिक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर काफी उत्सुक व गम्भीर दिखाई देती हैं।
हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनावों में ग्राम सभा गौहर पटिया से 187 मतों से जीत कर वह पहली बार प्रधान बनी हैं और इस जीत को जनसेवा का एक अवसर मानकर सभी ग्रामीणों के सुझावों के अनुरूप अपने कार्यकाल में कुछ बेहतर कार्य करना चाहती हैं।
” गॉव की सरकार- कैसे चलेगी इस बार ” इस थीम को लेकर शुरू किये गये एक अभियान के तहत इस संवाददाता द्वारा श्रीमती गीता ज्याला से उनके विकास के विजन पर बातचीत की गई । एक सामान्य ग्रामीण महिला होने के बावजूद बड़ी ही बेबाकी व आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखते हुए श्रीमती गीता ज्याला ने कहा कि जन भावनाओं तथा लोगों के सुझावों का सम्मान करना वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानती हैं। उन्होंने कहा इसी सोच के साथ वह काम करेंगी ।
प्रधान श्रीमती गीता ज्याला आगे कहती हैं कि ग्राम पंचायत की ज्वलन्त समस्याओं का समाधान करना एवं मूलभूत जरूरतों की पूर्ति करना उनकी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए सभी जागरूक ग्रामीणों के सुझाव के साथ-साथ सभी का सहयोग भी लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित हो, इस दिशा में जागरूक ग्रामीणों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर व्यावहारिक सुझाव लिये जायेंगे और आगे की कार्ययोजना तय की जायेगी ।
अपनी शानदार जीत के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती गीता ज्याला ने कहा सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिए वह संकल्पबद्ध हैं, ताकि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के, सन्तुलित विकास धरातल पर दिखाई दे सके । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जिस भरोसे के साथ उनको प्रधान चुना है, उस भरोसे और विश्वास को और अधिक मजबूत करने का वह भरसक प्रयास करेंगी ।
बता दें कि ग्राम प्रधान बनने से पूर्व इन्होंने बतौर कुशल गृहिणी के रूप में अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है । यही कारण है कि ग्रामीणों के बीच वह एक जिम्मेवार गृहिणी के रूप में जानी जाती हैं।
इतना ही नहीं गृहिणी रहते हुए भी अपने मिलनसार स्वभाव, स्पष्टवादी व्यवहार और संघर्षशील आदत के चलते श्रीमती गीता ज्याला अपनी ग्राम पंचायत में और खासतौर से महिलाओं के बीच पहले से ही काफी लोकप्रिय बताई जाती हैं।