पंखुड़ियाँ ने मोटाहल्दू गौलागेट में श्रमिकों को कपड़े वितरित किये।

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़।
विगत दिवस मोटाहल्दू गौलागेट में अज्ञात कारणों के चलते श्रमिको की 16 झोपड़ियों में आग लग गयी थी, जहां उनको कपड़ो की जरूरत होने की सूचना मिलने पर
आज पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा श्रमिकों की बस्ती जाकर उन्हें कपड़े वितरित किये गए।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि विगत शाम समाजसेवी रवि कबड़वाल की सूचना पर श्रमिको को कपड़ो की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए उन्हें आज सुबह ही कपडे वितरित किये, जो संस्था सदस्यों द्वारा ही आपस मे एकत्रित किये गए थे। उन्होंने बताया कि पंखुड़ियाँ संस्था समाज की हितार्थ समय समय पर जनसेवा के कार्य करते रहती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर का विशेष सहयोग रहा।
यहां उत्तराखंड गौरव से सम्मानित कौस्तुभ चंदोला व पंकज गोस्वामी ने विशेष भूमिका निभाई।

Ad