पंखुड़ियाँ ने शिवपुरी कॉलोनी में ड़ेंगू से बचाव व उपचार के पत्रक वितरित कर जनजागरूकता अभियान चलाया।

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज रविवार को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा शिवपुरी कॉलोनी बमेटाबंगर खीमा हल्दूचौड़ में डेंगू से बचाव व उपचार के पत्रक वितरित कर जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि ड़ेंगू एक भयानक बीमारी है, इससे बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के बाद भी ड़ेंगू अपना असर बनाये रहता है, इससे बचाव के लिये सावधानियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वाटर कूलर, पानी की टंकी, टीन के खाली डिब्बे, टायर व फूलदान में पानी जमा नही होने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंखुड़ियाँ संस्था यह अभियान विगत 12 वर्षों से चला रही है।
कार्यकारिणी सदस्य अक्षय कफलटिया ने कहा कि घर व आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए तथा बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए व फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए, अगर जरूरी हो तो नीम का तेल या नारियल का तेल लगाना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, गंगा राणा, मनीष गोस्वामी, प्रकाश तिवारी, रमेश जोशी, भूपाल सिंह बिष्ट, सुनीता लोहनी, रेवती देवी, विपिन पंत व सद्दी उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad