एलबीएस में हुई कविता वाचन प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज शनिवार को हिन्दी विभाग द्वारा स्वरचित काव्य प्रतियोगिता एवं काव्य वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो॰ अंजु अग्रवाल द्वारा किया गया। स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में अमित सिंह बी॰ए॰चतुर्थ सेम ने प्रथम,मेघा पंत एम॰ए॰ द्वितीय सेम॰ व यामिनी जोशी बी॰ए॰ द्वितीय सेम॰ने द्वितीय स्थान तथा देवयानी जोशी बी॰ए॰द्वितीय सेम॰ एवं किरन एम॰ए॰द्वितीय सेम॰ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।काव्य वाचन प्रतियोगिता में महक खान षष्ठ सेम॰ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यामिनी जोशी बी॰ए॰द्वितीय सेम॰ने द्वितीय स्थान ,तानिया कोठारी बी॰ए॰षष्ठ सेम॰एवं अमित सिंह बी॰ए॰चतुर्थ सेम॰ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रो॰पूर्णिमा भटनागर,डॉ पुष्पा बिष्ट, डॉ सुनील पंत व डॉ मनोज जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की संयोजक डॉ कल्पना शाह ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने पर बल दिया और सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।प्रो॰पूर्णिमा भटनागर एवं प्रो॰बीना मथेला ने भी स्वरचित कविताएँ सुनाईं।डॉ सुनील पंत ने रश्मिरथी कविता का भावपूर्ण वाचन किया।डॉ मनोज जोशी ने काव्य की उत्पत्ति के संबंध में अपने विचार रखे।अंत में विभाग प्रभारी प्रो॰बीना मथेला ने श्रद्धेय प्राचार्या व सभी उपस्थित महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad