क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे लोकप्रिय युवा भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी को भेंट की ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक

ख़बर शेयर करें

 

+ पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर दीपेन्द्र ने लेखकएवं प्रकाशक का जताया आभार
+ देवभूमि में तीर्थाटन को बढ़ावा देने में पुस्तक को बताया महत्वपूर्ण
लालकुआं ( नैनीताल ), भारतीय जनता पार्टी के बेहद लोकप्रिय, कर्मठ एवं जुझारू युवा नेता को आज यहाँ बिन्दुखत्ता- लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
सनातन धर्म की दस महाविद्याओं में आठवीं प्रमुख महाविद्या बगलामुखी की अलौकिक महिमा पर लिखित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए युवा भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने इसे अपना सौभाग्य बताया जय मॉ बगलामुखी पुस्तक का अवलोकन करते हुए दीपेन्द्र कोश्यारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने में यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि निःसन्देह देवभूमि में आज भी ऐसे अनेकों पौराणिक व आध्यात्मिक महत्व के देवस्थल
हैं, जिनको प्रकाश में लाने की आवश्यकता है। भाजपा नेता श्री कोश्यारी ने रमाकान्त पन्त तथा उनकी समस्त टीम के लगातार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में तोर्थाटन विकास को केन्द्र में रखकर पुस्तको का लगातार प्रकाशन कर पाना वस्तुतः बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। बावजूद इसके , ऐसे प्रयास करना सनातन संस्कृति व देवभूमि की बहुत बड़ी सेवा है।
बताते चलें कि युवा भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी बीते कई वर्षों से विन्दुखत्ता, लालकुआं, हल्दूचौड़ समेत समूचे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को लेकर लगातार सक्रिय व समर्पित रहे हैं। आम लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव मुखर व तत्पर देखे जाते हैं।
मिलनसार व्यवहार व गम्भीर स्वभाव के धनी दीपेन्द्र कोश्यारी क्षेत्रीय समस्याओं से लेकर लोगों की दुख; तकलीफों को दूर करने के लिए अक्सर उपस्थित रहते हैं। क्षेत्र के प्रति उनके लगाव का ही परिणाम है कि यहाँ के हर खास व आम लोगों का दीपेन्द्र के प्रति गहरा लगाव देखने को मिलता है। क्षेत्रीय जनता दीपेन्द्र कोश्यारी में पूर्वी मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की छवि देखते हैं । खासकर स्थानीय युवा इनको अपना होनहार नेता के रूप में देखते हैं।

इस दौरान उनके साथ बौबी सम्बल रोहन चौधरी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  अपरम्पार है खाटू श्याम की महिमां: पवन चौहान

मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad