22 वें शरदोत्सव मेले की तैयारियाँ पूरी विभिन्न प्रांतों से लगभग 1000 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे

ख़बर शेयर करें

 

मानव विकास सेवा संस्थान की बैठक संस्थान कार्यालय कुसुमखेरा हल्द्वानी में संपन्न हुई जिसका संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं लोक गायक जगदीश उपाध्याय ने किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष व निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि पांच दिवसीय पारंपरिक 22वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवांढूंगा काठगोदाम हल्द्वानी मैं आयोजित किया जा रहा है

जिसकी आज संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति जिलाधिकारी नैनीताल मुख्य संरक्षक पद हेतु अनुरोध किया गया है डीएम नैनीताल का भरपूर सहयोग समिति को मिल रहा है इस बार शरदोत्सव मेला पांच दिवसीय होगा जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देना फिल्म संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है संस्था की सचिव रिया टम्टा ने कहा कि शरदोत्सव मेला समिति द्वारा स्मारिका मां बगलामुखी की महिमा का प्रकाशन किया जाएगा वरिष्ठ साहित्यकार रमाकांत पंत ,, पंडित कुंदन सोनी, गिरीश चंदोला आदि साहित्यकारों को स्मारिका की जिम्मेदारी दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवन्तिका मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया सुख-समृद्धि एवं परम सौभाग्य का पर्व " हरियाली तीज "

श्री योगी ने कहा कि शरदोत्सव मेले में इस बार विभिन्न प्रांतों से लगभग 1000 कलाकार 5 दिन में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे समिति के मुख्य संयोजक वॉकवे मॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा, संयोजक डॉक्टर जे एस खुराना, जी एस रावत, कार्यकारी अध्यक्ष शिव गणेश सचिव रिया टम्टा हैं उन्होंने जनता से अपील की कि कार्यक्रम में पधार कर कलाकारों को आशीर्वाद दें, आज बैठक में मुख्य रूप से दीपक कुमार, , राजू शर्मा, प्रदीप सिंह, अंजना सिंह, विजया, रवि प्रकाश, सुनीता, सौरभ, अजय कुमार, चन्दन भाकुनी, वरिष्ठ लोक गायक जगदीश उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Ad