वेद मित्र शुक्ल द्बारा वंशी पर रामथुन वादन से प्रारम्भ हुए गांधी-जयंती पर कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

 

2 अक्टूबर, बहराइच। सदर स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में झंडारोहण के पश्चात कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर जिला अधिकारी सुश्री मोनिका रानी सहित अन्य तमाम अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंशीवादक डॉ. वेद मित्र शुक्ल द्वारा बाँसुरी पर गांधी जी के प्रिय भजनों “रघुपति राघव राजा राम” और “वैष्णो जन तो तेने कहिए” के सुमधुर वादन से हुआ। इस अवसर पर जिला बहराइच में डॉ. शुक्ल को सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्बारा सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भानु जायसवाल द्बारा संगीतमयी प्रस्तुति सहित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ‘मृदुल’, अल्लन बहराइची, नजर बहराइची, रईस सिद्दीकी आदि द्बारा काव्य पाठ भी किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad