दूरस्थ क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट का रहा परिणाम उत्कृष्ट।

ख़बर शेयर करें

 

सी बी एस ई से मान्यता के बाद प्रथम बोर्ड परीक्षा में अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें इण्टर स्तर पर 90.12 प्रतिशत तथा हाईस्कूल स्तर पर 63.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 62 प्रथम श्रेणी से छात्र उत्तीर्ण हुए, तथा इण्टर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल , अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ।
साथ ही हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी , अंग्रेजी, में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ।
परीक्षाफल विश्लेषण पश्चात देखा गया कि कुछ विषयों में छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय में सर्वोच्च प्रथम स्थान हाईस्कूल के छात्र हेम चन्द्र भट्ट ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया, तथा द्वितीय स्थान पर इण्टर की छात्रा पूजा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त 10 छात्र छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
विषयवार भी विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए।
पहली बार सम्मिलित स्किल विषय योगा में बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

डा हेमन्त कुमार जोशी ने संस्कृत इण्टर, व योगा में, श्रीमती मुन्नी देवी ने राजनीति विज्ञान इण्टर में,श्री रमेश त्रिपाठी ने अंग्रेजी हाईस्कूल में, डॉ. कमल शास्त्री बेलवाल ने संस्कृत हाईस्कूल, श्री संजय कुमार ने भूगोल इण्टर में, श्री गंगासागर ने अर्थशास्त्र इण्टर में, श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने हिन्दी हाईस्कूल में शत प्रतिशत परिणाम दिया। साथ ही विज्ञान हाईस्कूल में श्रीमती निशा चन्याल ने 86 प्रतिशत , श्रीमती ममता आर्या ने सामाजिक विज्ञान में 90 प्रतिशत परिणाम दिया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  नेत्रपीठ के रुप में प्रसिद्ध है मुंगेर का चंडिका स्थान

अन्य सम्पूर्ण टीम के शिक्षक जो परिणाम बेहतर करने में अपना सहयोग दिए तथा अब भी लगे हैं ताकि जो थोड़े गिनती के बच्चे कम्पार्टमेन्ट में आ गये है, वो भी उत्तीर्ण हो सके उन्हें भी प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने शुभकामनाए दी ।

यह भी पढ़ें 👉  उज्जैन का हरसिद्धि माता मंदिर- जहां माता सती की कोहनी गिरी थी

खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा, श्रीमती सुलोहिता नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल श्री के एस रावत तथा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री वंशीधर तिवारी जी द्वारा विद्यालय व उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  उज्जैन का हरसिद्धि माता मंदिर- जहां माता सती की कोहनी गिरी थी

केन्द्र व्यवस्थापक श्री जी एस तिवारी, पी जी टी अंग्रेजी, केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी के नेतृत्व में परीक्षा, सी सी टी वी से आच्छादित कक्षा कक्षों में तथा पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में शुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न की गई थी।

प्रधानाचार्य आशुतोष साह द्वारा बताया गया कि भविष्य में परीक्षाफल और अच्छा हो इसके लिए विद्यालय स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है। इण्टर ही नहीं , हाईस्कूल स्तर पर भी 90 प्रतिशत से अधिक परिणाम प्राप्त हो इसके लिए विद्यालय प्रशासन संघर्षरत है।तथा सकारात्मक रूप से आशावान है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad