गंगोलीहाट महाकाली मन्दिर से 3 किलोमीटर नीचे तुनाड नामक स्थान पर श्री कीर्ति बागीश्वर उर्फ करतेश्वर महादेव का मंदिर व गुफा है मन्दिर प्रतीकात्मक रूप में बनाया गया है जबकि गुफा ऊंची पहाड़ी के बीच मे स्थित है जहां पर आम आदमी का जाना कठिन है बताते हैं कि वहाँ महकाली शक्ति पीठ की तरह ही करतेश्वर महादेव की कीलित शक्ति है। ये बहुत ही खूंखार देवता माने जाते हैं । एक कथा के अनुसार राक्षसो का बध करते समय महाकाली के साथ ये ही करतेश्वर महादेव ही थे जिन्होंने राक्षषो के साथ युद्ध मे महाकाली का साथ दिया। दूसरी कथा के अनुसार दक्षप्रजापति के यज्ञ विध्वंस में बीर भद्र के रूप में भी इसकी मान्यता है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि गंगावली क्षेत्र महाकाली व शिव की कर्म स्थली रही है। ///// नरेन्द्र रावल///
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें