बालक वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल, शाइनिंग स्टार स्कूल, हेरिटेज स्कूल व सरस्वती एकेडमी स्कूल पहुंचे यूनिवर्सल कप-2024 के सेमीफाइनल में और बालिका वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी व सरस्वती एकेडमी स्कूल ने बनाई यूनिवर्सल कप-2024 वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह …..
यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में चल रही ‘यूनिवर्सल कप’-2024 अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 28 मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल, शाइनिंग स्टार स्कूल, द हेरिटेज स्कूल व सरस्वती एकेडमी स्कूल ने अपने-अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले जीतकर यूनिवर्सल कप-2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला यूनिवर्सल स्कूल, हल्द्वानी व शाइनिंग स्टार स्कूल के बीच खेला जाएगा व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में द हेरिटेज स्कूल व सरस्वती एकेडमी स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी।बालक वर्ग के यह दोनों सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी व सरस्वती एकेडमी स्कूल हल्द्वानी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर यूनिवर्सल कप-2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच कल खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल गेबुआ की टीम को लगातार दो सैटों में 21-15, 21-19 से पराजित कर व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सरस्वती एकेडमी स्कूल की टीम ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की टीम को दूसरे व तीसरे सैटों में 21-11, 15-13 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
गौरतलब हो कि इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर क्षेत्र के स्कूलों की लगभग 70 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 27 मैच खेले गए थे व दूसरे दिन कुल 28 मैच खेले गए।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू जोशी,उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया के सानिध्य में समन्वयक श्रीमती कंचन पंत, एच एस बोरा सहित स्कूल के समस्त अध्यापकगण एवं सभी टीमों के प्रशिक्षक अपनी-अपनी भूमिका में उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें