बिंदुखत्ता हरि वैंकट हॉल में आयोजित गोष्ठी ने दिखाई उत्पादकों की मेहनत की कद्र

ख़बर शेयर करें

 

कोश्यारी और बोरा के नेतृत्व में दुग्ध उत्पादकों को नई ऊर्जा

स्वच्छता और गुणवत्ता पर जोर, गोष्ठी बनी यादगार

कोश्यारी और मुकेश बोरा के संदेश से बढ़ा उत्पादकों का उत्साह

 

दीपेंद्र कोश्यारी ने दुग्ध उत्पादकों को दिया प्रेरक और भावनात्मक संदेश

लालकुआं।
नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा हरि वैंकट हॉल, बिन्दुखत्ता में आयोजित स्वच्छ दूध उत्पादन गोष्ठी में वरिष्ठ नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने दुग्ध उत्पादकों के समर्पण और मेहनत की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने उत्पादकों को गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता मुकेश बोरा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि दीप्ति रावत भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को मिला राज्य कर्मी का दर्जा ,42 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला, 70 से 90 हजार होगा वेतन

मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ और हारों से किया गया। गोष्ठी और भी भावनात्मक हो गई जब दीपेंद्र कोश्यारी का जन्मदिन मिष्ठान वितरण और केक काटकर मनाया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करते हुए दूध के दाम बढ़ाने और प्रोत्साहन राशि ₹4 से बढ़ाकर ₹6 करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मैदानी क्षेत्र के सचिवों को प्रति लीटर 50 पैसे अतिरिक्त दिलाने के लिए शासन स्तर पर वार्ता करने का आह्वान भी किया।

कोश्यारी ने कहा, “आप केवल दूध नहीं बेचते, आप समाज और बच्चों के स्वास्थ्य का भविष्य तैयार करते हैं। आपकी मेहनत और ईमानदारी देश के लिए प्रेरणा है।” उनके भावपूर्ण शब्दों ने सभी उत्पादकों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके प्रयासों का हमेशा सम्मान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने फूलचौड़ बन्दोबस्ती पहुंच कर लिया समस्याओं का जायजा

कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भाकुनी ने किया। इस अवसर पर 90 दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहायता के रूप में कुल ₹8,00,000 के चेक वितरित किए गए, जिससे उनके प्रयासों को सशक्त प्रोत्साहन मिला। प्रभारी प्रशासन संजय सिंह भाकुनी और पी. एंड आई सुभाष बाबू ने संघ की योजनाओं और स्वच्छ दूध उत्पादन के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।

गोष्ठी में उपस्थित अध्यक्ष मंडल: नवीन पपोला संचालक मंडल सदस्य: गोविंद सिंह मेहता, पूरन बोरा ,मंडल महामंत्री: मोहन चंद्र फुलारा अन्य सदस्य: राम सिंह पपोला, प्रमोद कलौनी (पूर्व मंडल अध्यक्ष), सुरेश सिंह संभल, दरवान सिंह कोश्यारी, दिलीप गड़िया, भुवनचंद्र, जगदीश पांडे, कवींद्र कोरंगा ,प्रबंधक: चन्द्र सिंह दानू, श्रीमती शांति कपकोटी,मार्ग प्रभारी: कलावती भौर्याल, मोहन चन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र मिस्रा, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह जग्गी, मीना रौतेला, तारा चन्द्र जोशी,श्यामलाल, कुशवाहा, पदमा आर्या, कृष्णानन्द, बलबंत सिंह सम्बल, रमेश मेहता, हेमन्त चोनाल, लक्ष्मी पन्त, प्रेम चन्द्र जोशी, लालसिंह बिष्ट समेत बिन्दुखत्ता क्षेत्र के समिति अध्यक्ष और सचिव भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध साजिश रचने वालों का धामी सेना करेगी आमावश्या को श्राद्ध: तरुण पन्त

संघ ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में दुग्ध उत्पादकों को और अधिक प्रोत्साहित करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad