स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी द्वारा गाया गया गीत झन तोड़िये ग्यूँ इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है

ख़बर शेयर करें

 

स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी द्वारा गाया गया गीत झन तोड़िये ग्यूँ इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है सुंदर व मधुर आवाज में कुमाऊं की लोक संस्कृति का यह सुंदर गीत इन दिनों लोकप्रियता की ओर अग्रसर है अमित गोस्वामी ने बड़े ही मनोयोग के साथ इस गीत को गाकर इन दिनों अपनी आवाज का लोहा मनवा रक्खा है
कुमाऊँनी झोड़ा झन तोड़िया ग्यूँ का प्रसारण खुशी जोशी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से प्रसारित होनें के बाद इस गीत ने धूम मचा रक्खी है
लोक गायक अमित गोस्वामी ने बताया लोक जीवन से जुड़े ये लोक गीत झोड़े हमारी संस्कृति की पावन संगीतमय अभिव्यक्ति हैं। इन गीतों के माध्यम से कोई भी मनुष्य अपनी संस्कृति की आभा से सीधे जुड़ जाता है, श्री गोस्वामी ने शानदार प्रसारण के लिए प्रसिद्ध लोक गायिका खुशी जोशी व उनके चैनल का हार्दिक धन्यवाद अदा किया है

Ad