माता कौशल्या के किरदार में निशा जोशी के शानदार अभिनय ने दर्शकों को किया भाव विभोर

ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में इन दिनों चल रही श्री रामलीला में माता कौशल्या का किरदार निभा रही निशा जोशी ने प्रभु श्री राम की लीला में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया
यहां अंबेडकर पार्क में चल रही श्री रामलीला में इन दिनों नगर एवं क्षेत्र के सभी कलाकार अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं इस बार की लीला में मातृ शक्तियों के बढ़-चढ़ कर भाग लेनें से प्रभु श्री राम की लीला की रौनक अद्भूत छटा बिखेर रही है
कौशल्या रामलीला की एक प्रमुख पात्र हैं। वे कौशल प्रदेश की राजकुमारी तथा अयोध्या के राजा दशरथ की पत्नी थी। कौशल्या को राम की माता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यहाँ की लीला में यह किरदार श्रीमती निशा जोशी निभा रही है जो नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं व्यापारी नेता संजू जोशी की धर्म पत्नी है
राम के राजतिलक की तैयारियों से लेकर वनवास तक की लीला के मंचन में रानी कैकेई द्वारा राम को वनवास और भरत को अयोध्या का राजा बनाने के वर मांगने से लेकर राम, लक्ष्मण व सीता के वन जाने तक की लीला का सजीव चित्रण दर्शाया गया। लीला में वनवास के दौरान राम व कौशल्या संवाद कौशल्या व भरत संवाद ने दर्शकों को भावुक कर दिया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad