चिल्ड्रंस एकेडमी की शोभायात्रा में दिखा उत्तराखंड की विरासत का वैभव

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ रिम्पी बिष्ट उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया और उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा तथा गौरवशाली विरासत का भव्य प्रदर्शन किया।

शोभायात्रा का शुभारंभ नरूला पेट्रोल पंप से कोतवाल बृजमोहन राणा व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्रीश पाठक , डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक एवं विद्यालय की पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों में अपनी मातृभूमि की संस्कृति और लोक जीवन के प्रति प्रेम जगाने का सराहनीय प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना की रजत जयंती पर रामनगर में राज्य स्तरीय “जन वन महोत्सव” का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न झांकियों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, नृत्य, त्यौहारों और पर्यटन स्थलों का सजीव प्रदर्शन किया। झांकियों में विशेष रूप से छोलिया नृत्य, नंदा राजजात यात्रा, चारधाम यात्रा, राज्य की विभूतियाँ और प्रमुख पर्यटन स्थलों की आकर्षक झलक देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महाकाल: जिनके सामने हनुमान जी ने दिया था प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म का आशीर्वाद

पूरे नगर में यह शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। स्थानीय नागरिकों ने बच्चों का तालियों और जयघोषों से उत्साहवर्धन किया। नागरिकों के सहयोग और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला को मालिकाना हक देने राजस्व गाँव बनाने, निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर 81 वें दिन भी जारी रहना धरना

शोभायात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री बी.सी भट्ट, श्रीमती गीता भट्ट, सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad