श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बिन्दुखत्ता के इस स्कूल का छात्र हुआ सम्मानित दस हजार रुपये की स्कालरशिप की प्राप्त

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में स्थित चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में अध्यनरत छात्र रुद्र राज परिहार ने अमगर फाउंडेशन व श्रीवास्तव इन्फोटैच द्वारा इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता में 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त की वहीं गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में दो बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उक्त विद्यार्थियों को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ानाला बिंदुखत्ता में स्थित चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय के रूद्र राज परिहार ने नैनीताल जिले में आयोजित अमगर फाउंडेशन व श्रीवास्तव इन्फोटेक द्वारा शिक्षा की ओर एक कदम कार्यक्रम के तहत प्रथम आने पर 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप के साथ-साथ प्रमाण पत्र व बैग प्राप्त किया है। इसके अलावा उक्त प्रतियोगिता में अनुष्का पांडे व जानवी जग्गी को प्रमाण पत्र व एक-एक बैग प्राप्त किया ।
इसके अलावा गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में दो बच्चों ने जिसमें प्रिंसी पांडे व सरस अडोला ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है जिसमें गायत्री परिवार द्वारा प्रमाण पत्र व धनराशि भी दी है।
उक्त बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गपाल , पूर्व विधायक नवीन दुम्का , नैनीताल दुख संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, समाजसेवी दीप कोश्वरी , विद्यालय अध्यक्ष बी सी भट्ट व नवीन पपोला ने शुभकामनाएं दी हैं। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने सादे समारोह में सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के मैनेजमेंट डायरेक्टर सुनीता पांडे , प्रधानाचार्य ललित मोहन कांडपाल , प्रबंधक बसंत पांडे , कोऑर्डिनेटर शेर सिंह कोरंगा, ओम प्रकाश व गरिमा परगांई सहित विद्यालय परिवार व अभिभावक उपस्थित थे ।
चित्र परिचय
शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत विद्यालय एमडी सुनीता पांडे , प्रिंसिपल एल एम कांडपाल व प्रबंधक बसंत पांडे से स्कॉलरशिप प्राप्त करते रुद्र राज परिहार व उनके अभिभावक।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad