तीन दिवसीय कमस्यार महोत्सव आज से क्षेत्र में विशेष उत्साह इन लोक कलाकारों के गानों में झूमंगें लोग

ख़बर शेयर करें

 

तीन दिवसीय कमस्यार महोत्सव में माया उपाध्याय, प्रहलाद मेहरा,पूरन राठौर, फौजी लक्ष्मण रावत, कैलाश कुमार, कुंदन कोरंगा, पुष्कर महर कै गानों मे झूमेंगे लोग
हास्य कवि आन्नद बल्लभ भट्ट गुदगुदाऐगें दर्शकों को
15 को कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ब्लाक प्रमुख बागेश्वर, कपकोट करेगें शुभारंभ
दूसरे दिन 16 को पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल रहेगें अतिथि, बेरीनाग ब्लाक प्रमुख विनिता बाफिला अतिथि होंगे
तीसरे दिन 17 को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिप अध्यक्ष हरीश ऐठानी जिप सदस्य गोपा धपोला पूजा आर्या भगत डसीला रहेंगे अतिथि
वालीबाल प्रतियोगिता भी इस बार शामिल
तीन दिवसीय कमस्यार महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह रावत ने बताया इस बार माया उपाध्याय,कैलाश कुमार, पूरन राठौर, के साथ ही संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड शासन की ओर से प्रहलाद मेहरा की टीम जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति, कुंदन कोरंगा की शिखर हिमालय जन सांस्कृतिक समिति सहित पुष्कर महर के दल माँ नैना सांस्कृतिक समिति महोत्सव मे तीन दिन लगातार प्रस्तुति देंगे। 15 से 17 दिसम्बर तक हो रहे आयोजन में सबसे पहले चंडिका मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी, शकुन आखर गायन, बाल बालिका मैराथन, विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम, कमस्यार का नाम रोशन करने वाले किसी एक सख्सियत को कमस्यार गौरव सम्मान दिया जाऐगा। ऐपण, शंख बजाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, हैल्थी बैबी शो, 15 की शाम भक्ति व दीपोत्सव कार्यक्रम होगा।
16 तारिख को विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, मेंहदी, रस्साकशी, कुर्सी दौड़, निबन्ध प्रतियोगिता, होगी।
17 को स्थानीय गांवों की झांकियां, वायरल डांस ग्रुप की प्रस्तुति, झोड़ा चा़चरी कार्यक्रम, ईशा धामी की प्रस्तुति, आकर्षक ई नामों के साथ लक्की कूपन प्रतियोगिता का भी खुलासा होगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad