श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में होगा आयोजन
लालकुआं समीपवर्ती संजय नगर बिंदुखत्ता स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम में 11 जून से 14 जून तक तीन दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा एवं योग साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा
आश्रम से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11 जून से 14 जून तक सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक निशुल्क योग साधना शिविर का आयोजन होगा जिसमें योग के विशेषज्ञों द्वारा योग एवं आसन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि सांय 3:00 बजे से 7:00 बजे तक 11 जून से 14 जून तक संगीतमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा इसमें विभिन्न तीर्थ स्थलों के आत्मज्ञानी संत महात्माओं के द्वारा श्री राम कथा तत्व विवेचन पर व्याख्यान दिए जाएंगे महात्मा सत्यबोधानंद जी महात्मा प्रचारिका बाई जी एवं महात्मा आलोकानंद जी ने संयुक्त रूप से जारी बयान में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें