कोटद्वार में आयोजित ” सक्षम ” का दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन्न, माँ भद्रकाली मन्दिर के मुख्य संरक्षक योगेश पन्त को मिला बागेश्वर जनपद के अध्यक्ष का दायित्व, पंकज डसीला बने जिला सचिव

ख़बर शेयर करें

 

कोटद्वार ( पौड़ी गढ़वाल ) ।
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल ( सक्षम ) का कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग 05 अक्टूबर रविवार को सफललपूर्वक सम्पन्न हो गया ।
कोटद्वार के पदमपुर स्थित सुन्द्रियाल वैडिंग प्वाइंट में 04 अक्टूबर से शुरू हुए इस प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में दिव्यांग जनों की समस्याओं तथा उनके समाधान को लेकर उत्तराखण्ड समेत देशभर में चलाए जा रहे कार्ययोजनाओं एवं उनकी प्रगति व परिणामों को लेकर दो दिन तक गहन चर्चा हुई।
सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० दयाल सिंह की अध्यक्षता एवम् राष्ट्रीय सचिव अभय जी की गरिमामयी उपस्थित में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखण्ड में सक्षम का विस्तार करने तथा अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने की दिशा में भी चिंतन – मनन किया गया ।

प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभागी बने माँ भद्रकाली मन्दिर, कमस्यार घाटी ( बागेश्वर ) के मुख्य संरक्षक योगेश पन्त को सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाल सिंह द्वारा सभी की सहमति से बागेश्वर जनपद के सक्षम जिलाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया, जबकि जिला सचिव की जिम्मेवारी पंकज डसीला को सौंपी गई। सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त द्वारा योगेश पन्त के नाम का प्रस्ताव रखे जाने पर, उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा योगेश पन्त को जिलाध्यक्ष बनाने पर सहमति प्रकट की गई।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया गया विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट का जन्म दिवस, हवन यज्ञ कर की दीर्घायु जीवन की कामना

सक्षम बागेश्वर जिला इकाई का दायित्व मिलने पर योगेश पन्त ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० दयाल सिंह समेत राष्ट्रीय सचिव अभय जी, प्रांतीय अध्यक्ष ललित पन्त तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के वरिष्ठ समाज सेवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

योगेश पन्त ने अपने धन्यवाद सम्बोधन में कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में अपनी नई जिम्मेवारी को बखूबी निभाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे और दिव्यांगों के हितों के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० दयाल सिंह एवं प्रांतीय अध्यक्ष ललित ने योगेश पन्त के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योगेश पन्त जनपद बागेश्वर के व सम्पूर्ण प्रान्त के दिव्यांगजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे ।
बताते चलें कि ‘ सक्षम ‘ अर्थात समदृष्टि क्षमता विकास एवम् अनुसंधान मण्डल, आर एस एस का एक अनुषांगिक संगठन है, जो देशभर में दिव्यांग जनों के हितों के लिए कार्य करता है।
सक्षम के दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० दयाल सिह व राष्ट्रीय सचिव अभय जी के अलावा सक्षम उत्तराखण्ड प्रांत के अध्यक्ष ललित पन्त, प्रांत उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह, प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी, प्रांत सह सचिव अनन्त मेहरा, प्रांत कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ जयश्री भण्डारी, महिला आयाम प्रमुख निरूपमा सूद, युवा आयाम प्रमुख कमल पन्त, अध्यक्ष- जिला देहरादून वीरेंद्र मुन्डपी, अध्यक्ष जिला उधमसिंह नगर महेश पन्त, अध्यक्ष जिला नैनीताल अरुण गुप्ता, सचिव जिला नैनीताल लता पन्त, अध्यक्ष जिला चम्पावत हिम्मत सिंह, अध्यक्ष जिला बागेश्वर योगेश पन्त, सचिव जिला बागेश्वर पंकज डसीला एवं समस्त उत्तराखण्ड सक्षम कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।