संस्कार जीवन की अमूल्य नीधि है: हिमांशु भट्ट

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ सहज कर्मयोग के धनी, प्रसिद्ध विचारक ख्याति प्राप्त पथ प्रदर्शक हिमांशु भट्ट ने कहा कि मानव जीवन में संस्कारों का अपना अलग महत्व है संस्कारों से हमें सुन्दर जीवन जीनें की प्रेरणा मिलती है

सेंचुरी पेपर मिल में कर्मचारियों को विगत कुछ माँह से जीवन जीनें की अद्भूत शैली का मार्गदर्शन करानें वाले श्री हिमांशु भट्ट ने एक मुलाकात में संस्कारों को जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया यहाँ यह भी बतातें चलें कि क्षेत्रीय विकास एवं रोजगार सामाजिक विकास व जन सुविधाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाने के साथ साथ मिल प्रबंधक वर्ग द्वारा समाज को सुसंस्कृत करनें की दिशा में लगातार कार्य किये जाते है इसी प्रतिबद्धता के तहत यहाँ कर्मचारियों को प्रेरणादायी मार्ग के सुन्दर समन्वय की शिक्षा प्रदान करवायी जा रही है
इस दौरान श्री भट्ट ने कहा संस्कारों के द्वारा मनुष्य अपने हर्षोल्लास व आत्मीयता को भी प्रकट करता है

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्रीय जनता को दी शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई, सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामना

संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य का नैतिक उत्थान और उसके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास है उन्होनें कहा संस्कारों के द्वारा ही मनुष्य की आध्यात्मिक उन्नति भी होती है। इसके साथ ही जीवन को सफल बनाने की दिशा में उन्होनें अनेक टिप्स भी दिये
इस अवसर पर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस के बाजपेयी ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदारी वह निष्ठा रखनी चाहिए निष्ठा व ईमानदारी से ही जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad