छात्रसंघ चुनाव के लिए कुलपति का घेराव किया, ज्ञापन सौंपा।

ख़बर शेयर करें

 

कैलाश पुजारी/ राजकीय स्नातकोत्तर  महा विद्यालय द्वारहाट कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग के लिए सोमवार को छात्रनेताओं ने कुलपति का घेराव किया। छात्रसंघ चुनाव की तिथि तत्काल घोषित किए जाने की मांग की। इस दौरान दो घंटे तक कॉलेज परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही। छात्र छात्राओं का कहना है की प्रत्येक राज्य के विवि में छात्र संघ चुनावों’ का आयोजन किया जा रहा है, तो हमारे वि. वि. में ऐसा क्यों नहीं हो रहा ? जबकि पूर्व में बताया गया COULD-19 का खतरा भी बदल चुका है और लगभग सभी तरह के चुनाव चाहे व विधान सभा

चुनाव हों, शिक्षक संघ चुनाव हों या कर्मचारी संघ के चुनाव का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन वि. वि. प्रशासन छात्र समुदाय को यह जवाब दे कि छात्र राजनीति को कुचलने का यह गंदा राजनैतिक प्रयास क्यों कर रहा है ?
आदरणीय महोदय, पूर्व में भी आपको इस संबंध में कई बार जापन सौंपे जा चुके हैं और कई बार वार्ता भी की गयी है “लेकिन आपके द्वारा कभी भी कोई सुविधाजनक उत्तर छात्र समुदाय की नहीं दिया गया है। महोदय आज इस जापन के माध्यम से हम आपकी समस्त
छात्र शक्ति का संदेश भेज रहे हैं और निम्न बातों को वि. वि. प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं, जिसका यथाशीघ्र जवाब हम चाहते हैं।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad