पाताल भुवनेश्वर की निष्काम सेवा कर अपना जीवन धन्य कर गये उम्मेद सिंह भण्डारी ,आजीवन रहे भुवनेश्वर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं के पथ प्रदर्शक

ख़बर शेयर करें

 

पाताल भुवनेश्वर की निष्काम सेवा कर अपना जीवन धन्य कर गये उम्मेद सिंह भण्डारी ,आजीवन रहे भुवनेश्वर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं के पथ प्रदर्शक

गंगोलीहाट ( पिथौरागढ़ ), जनपद के गंगोलीहाट तहसील अन्तर्गत विश्व प्रसिद्ध प्राचीन पाताल भुवनेश्वर गुफा में दशकों तक पुजारी का दायित्व संभालने वाले उम्मेद सिंह भण्डारी अन्ततः बीते दिनों बीते मंगलवार को भगवान शिव के परम धाम को प्रस्थान कर गये और इस तरह आजीवन निःस्वार्थ व निष्काम सेवा करते हुए अपना जीवन धन्य कर गये।
स्व० श्री उम्मेद सिंह भण्डारी भगवान पाताल भुवनेश्वर गुफा के न केवल मुख्य पुजारी रहे अपितु यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के सच्चे पथ प्रदर्शक व कुशल मार्गदर्शक भी रहे। पाताल भुवनेश्वर की पवित्र गुफा के दर्शनार्थियों को यहाँ का धार्मिक, ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व बताने से लेकर गुफा के रहस्यमयी तथा चमत्कारिक वृत्तान्तों से अवगत कराने तथा पवित्र गुफा के दर्शन कराने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाने में भी सदैव तत्पर रहते थे। यही कारण था कि यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालु स्व० श्री भण्डारी के सानिध्य में पाताल भुवनेश्वर की विराट महिमा को सहज ही समझ लेते थे फलस्वरूप उनकी आस्था और भी गहरी हो जाती थी। जो कोई भी श्रद्धालु एक बार भी सानिध्य प्राप्त कर लेता था वह सदैव के लिए उनका प्रशंसक बन कर रह जाता था।
पुजारी/ एवं कोषाध्यक्ष स्व० श्री उम्मेद सिंह का शरीर पूर्ण होने के बाद से प्रदेश व देश भर के लाखों भुवनेश्वर भक्तों का हृदय दुखी है। भुवनेश्वर मन्दिर समिति के अध्यक्ष नीलम भण्डारी बताते हैं कि यहाँ आने वाले भक्तों को मुख्य पुजारी रहे स्व० श्री उम्मेद सिंह भण्डारी की कमी भीतर तक पीड़ा पहुंचा रही है।
स्व० श्री उम्मेद सिंह भण्डारी ने अपने सेवाकाल में पाताल भुवनेश्वर की रहस्यमयी गुफा का माहात्म्य देश दुनिया तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कार्य किये । पत्र पत्रिकाओं व पुस्तको के प्रकाशन माध्यमो से भुवनेश्वर का गुणगान व महिमा गान करते-कराते रहे ।यही कारण था कि उनके सेवा अवधि में पाताल भुवनेश्वर मन्दिर गुफा को देश व विदेशो में एक अच्छी पहचान मिली और वर्ष दर वर्ष यहाँ आने वाले भक्तो की संख्या बढ़ती चली गयी।
स्व० श्री उम्मेद सिंह भण्डारी से पूर्व उनके बड़े भाई स्व० श्रीदान सिंह भण्डारी भी यहाँ के मुख्य पुजारी रहे थे वर्तमान में मन्दिर समिति के अध्यक्ष नीलम भण्डारी स्व० श्री दान सिंह भण्डारी के ही सुपुत्र हैं, जिनकी देखरेख में भुवनेश्वर मन्दिर की सभी व्यवस्थाए सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं।
नीलम भण्डारी कहते हैं कि उनके चाचा स्व० श्री उम्मेद सिंह भण्डारी के मुख्य पुजारी रहते हुए उन्हें मन्दिर के संचालन में बहुत मदद हो जाती थी, लेकिन अब कदम कदम पर उनकी कमी खलती है। वह कहते हैं कि उनका आशीर्वाद सदैव मन्दिर संचालन में मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  समाजसेवी दिनेश भारद्वाज को पितृ शोक

.

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad