वर्ग को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओ को प्रान्त अध्यक्ष ने सौंपे दायित्व।
सक्षम उत्तराखंड प्रान्त के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग 2025 के लिये आज पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित संघ कार्यालय में सक्षम कार्यकर्ताओ ने बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की। प्रान्त अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सक्षम के जिलाध्यक्ष डॉ बी एस नेगी ने की।
पदमपुर चौराहा स्थित संघ कार्यालय में आहूत बैठक संगठन सूक्तम से प्रारंभ हुई। बैठक का संचालन करते हुए प्रान्त सचिव ने 4 व 5 अक्टूबर 2025 को कोटद्वार के सुन्द्रियाल वेडिंग पॉइंट में होने वाले प्रान्त प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा कार्यकर्ताओ के सम्मुख रखी, जिसमें प्रान्त अध्यक्ष जी ने सर्वसम्मति से सक्षम कोटद्वार के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत जी को कार्यक्रम संयोजक, जिला अध्यक्ष डॉ बी एस नेगी एवं जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह रावत जी आरती खंतवाल व अजिता रावत को कार्यक्रम सह संयोजक बनाया। इसके अतिरिक्त प्रवेश नामांकन के लिये दिव्यांग सेवा केंद्र की टीम की साधना रतूड़ी, अनुराग उनियाल व मंजू बडोला जलपान एवं भोजन व्यवस्था के लिये जिला कोषाध्यक्ष मंगत राम अग्रवाल, बलवान सिंह रावत जी आवास व्यवस्था के लिये सक्षम कोटद्वार सचिव विपुल उनियाल जी एवं सुमित्रा नेगी को नियुक्त किया गया।
प्रशिक्षण वर्ग हेतु जिलों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सूचना प्रेषित कर सूचीबद्ध करने हेतु गढ़वाल मंडल के लिये प्रान्त सह सचिव अनंत मेहरा जी एवं कुमायूं मंडल के जिलों हेतु प्रान्त सह सचिव भुवन गुणवंत जी को नियुक्त किया गया जबकि सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी होंगे।
बैठक में सक्षम कोटद्वार के संरक्षक रिटायर्ड कर्नल बी बी ध्यानी जी, कमल पंत, मनोज जखमोला, लोकेश पंत, आदि उपस्थित थे।











लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें