ज्योतिषी दृष्टिकोण से भारी वर्षा का योग : पंडित त्रिभुवन उप्रेती

ख़बर शेयर करें

 

 

ज्योतिषी दृष्टिकोण से भारी वर्षा का योग : पंडित त्रिभुवन उप्रेती
हल्दूचौड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प. त्रिभुवन उप्रेती ने कहा कि ज्योतिषि गणना के अनुसार सभी मित्रजनों के सूचनार्थ निवेदन है कि दिनांक 17-09-2022 तक भारी बर्षा व आंधी तूफान का योग बन रहा है समस्त पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में बर्षा व भूस्खलन का योग है 18 वह 19 सितंबर को भी मध्यम व भारी वर्षा की संभावना है
अतः आपसे निवेदन है कि अपनी तथा बच्चों व असहाय असमर्थ लोगों की सहायता जरूर करें। यह मात्र पूर्वानुमान है अतः आवश्यक सुरक्षा अपनायें,
धन्यवाद आपका पंडित त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड, 9410143469

Ad