प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी ने हल्द्वानी शरदोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर लोक गीतों की ऐसी आभा बिखेरी कि दर्शक तालियां बजातें रहे
अमित गोस्वामी ने अपने पिता स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी की याद में उनके ही द्वारा गाए गए प्रमुख गीत कैले बजा मुरुली गाकर धमाल मचा दिया उनकी इस प्रस्तुति पर दर्शक झूमते रहे इसके अलावा श्री गोस्वामी ने जय मैय्या दुर्गा भवानी अल धतै बिखौती आदि अनेकों गीत गाकर समा बांध दिया



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें