काठगोदाम के निकट स्थित प्रसिद्ध शक्ति स्थल माँ काली चौड़ सिद्ध पीठ धाम गौलापार मैं चैत्र नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस भक्तों में भारी उल्लास छाया रहा दूर दराज क्षेत्रों से यहाँ पहुंचकर भक्तजनों ने माँ काली के दर्शन कर देवी के पावन चरित्रों का श्रवण किया
इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास जी डॉ चंद्र बल्लभ बेलवाल ने कहा कि माँ भगवती की महिमां अपरंपार है जो भी प्राणी मां की महिमा को सुनता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं
मां भगवती का गुणगान दिन में 1:00 से साईं 4:00 तक किया जा रहा है आज प्रथम दिन मां भगवती का गुणगान मैं अनेक भक्तों ने कथा श्रवण कर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया कथा में मंदिर समिति के समस्त सदस्य हरीश भाकुनी पंकज बिष्ट अभिषेक सुयाल मनोज जोशी देबू देवपा नवल किशोर भट्ट बसंत सनवाल अर्जुन बिष्ट आदि सदस्यगणों सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे मंदिर समिति के सदस्य जनों ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें