हल्दूचौड़ क्षेत्र के इन 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ राष्ट्रीय खेल के लिए

ख़बर शेयर करें

 

38 वे राष्ट्रीय उत्तराखंड खेल के लिए उत्तराखंड की खो-खो टीम में हल्दूचौड़ क्षेत्र के 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है बहुत ही सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों ने दमखम से टीम में स्थान प्राप्त किया है टीम के कोच अजय बचखेती ने बताया की खिलाड़ियों ने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम प्राप्त किया है की एक छोटे से क्षेत्र से एक साथ 11 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ हैं है
पुरुष वर्ग टीम में सूरज मौर्य, विवेक मौर्य ,विनोद ,जितेश राहुल ,शिवा विष्ट ,
महिला वर्ग में पिंकी ,खुशी आर्या ,अंजू आर्या ,दिव्या गैड़ा, भारती गरवाल
खिलाड़ियों का चयन पर क्रीडा शिक्षक देवेश गुणवत, जीवन पवार ,देवेंद्र बिष्ट ,भुवन भट्ट, प्रकाश बोरा ,नंदन दुर्गपाल ,पूर्व कैबिनेट मंत्री  हरिश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का आदि ने खुशी जाहिर की है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad