हल्द्वानी / दुनियां का जाना माना एयर कंडीशनिंग जापानी ब्रांड डाइकिन ने अपना भारतीय बिजनेस पार्टनर गायत्री एयरकॉन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर कुमाऊँ क्षेत्र में अपना एयर कंडीशन सोल्यूशन प्लाजा का शुक्रवार को नये सिरे से शुभारम्भ किया कालाढूंगी रोड़ मुखानी में भव्य शो रूम शुभारम्भ पर आगन्तुकों ने गायत्री एयरकान कम्पनी के निदेशक योगेश पंत को शुभकामनाएं दी वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज स्वामी मोहनाचार्य महंत गोपाल दास विधायक कालाढूंगी वंशीधर भगत एवं नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजराज बिष्ट दीप प्रज्जवलित कर प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर गायत्री एयरकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेश पंत ज्योति पंत तरुण पंत धीरज पंत लक्ष्मी दत्त जोशी संजीव शर्मा ध्रुव शाह बी बी उप्रेती डी० सी० जोशी रोहित कपिल अशोक बावखण्डी मदन मधुकर मनोज जोशी महेश पंत नीरज पंत गिरीश पंत गिरिजा उप्रेती बीना पाठक प्रीति पंत आशा शर्मा शेखर शर्मा सहित अनेकों मौजूद रहे
लोकेशन – हल्द्वानी
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें