हल्द्वानी 26 अप्रैल 2025 शनिवार को हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा, कुसुमखेड़ा हनुमानमंदिर कोल टैक्स चौराहा, काठगोदाम क्षेत्र में चौड़ीकरण हेतु नाप जोख कर अभियान को चलाया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने क्षेत्र के व्यवसाईक प्रतिष्ठाणों में जाकर उन्हें समझाया कि अगर उन्होंने अतिक्रमण किया है तो वह स्वयं अपना अतिक्रमण को जल्दी से जल्दी हटालै अन्यथा प्रशासन स्वयं हटा लेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की रहेगी।इस दौरान देखा गया कि कुछ भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित कर जो निशान लगाए गए थे उक्त नाप जोख से आगे बढ़कर नया निर्माण कर दिया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाय नहीं हटाए जाने पर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अपरजिलाअधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। उन्होंने लोनिवि के अधिकारीयों को जल्दी से जल्दी सड़क का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत देर सांय अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा बैलेलॉजी लॉज निकट आवास विकास के पास एक आईसिक्रम फैक्ट्री में छापेमारी की जिस पर एक्सपायरी डेट के केमिकल व मोम का प्रयोग भी किया जा रहा था अन्य सामग्री खराब गुणवत्त वाली के साथ ही विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर भी चिपकाकर बिक्री की जा रही थी। साथ ही गोदाम में गैस रिफिलिंग के उपकरण भी मिले, व तत्काल विद्युत विभाग जल संस्थान जीएसटी फूडसेफ्टी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सैंपल लिये गये व तत्काल चालान की कार्यवाही के साथ फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए। उक्त स्थल पर अत्यधिक गंदगी भी पाई गए जिसकी तत्काल सफाई करने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान नगरआयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहित अन्य उपस्थित रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें