प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ मेले’ में जहां हर रोज करोंड़ो की संख्या में श्रद्घालु पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। वही जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित भद्रकाली मंदिर के प्रमुख संरक्षक योगेश पंत ने माँ भद्रकाली ध्वज के साथ प्रयागराज का भ्रमण कर साधु संतों से आशीर्वाद ग्रहण किया और माँ भद्रकाली मंदिर व माता की महिमा की जानकारी भी स्थानीय साधुओं को दी और भद्रकाली आनें का न्यौता भी दिया और साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि माँ भद्रकाली की कृपा कोर से ही समस्त चराचर जगत की क्रियायें संचालित हो रही है
इस अवसर पर इस अवसर पर विजेन्द्र पाण्डेय गुरुजी अनिता पंत धीरेश जोशी भावना जोशी चन्द्रशेखर जोशी नमिता जोशी योगेश पंत ज्योति पंत नन्दन प्रसाद उप्रेती तारा उप्रेती विपिन उप्रेती यामिनी जोशी विनोद तिवारी गोविन्द मेहरा देवांश पन्त रितिका पन्त गुंजिका पन्त आदि मौजूद रहे
यहां पहुंचकर श्री पंत ने प्रसिद्ध संत सर्वेश्वर गिरी महाराज जी से भी मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया
श्री योगेश पंत ने कहा महाकुंभ भारत भूमि का सबसे विराट धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है, यह केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक एकता का प्रतीक भी है, जो देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें