भद्रकाली महोत्सव में उत्तराखण्ड के इस प्रसिद्ध हास्य कलाकार ने कही यह बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

 

जनपद बागेश्वर में स्थित कमस्यार घाटी के सनिउडियार में प्रथम बार आयोजित माँ भद्रकाली महोत्सव ने समूचे क्षेंत्र में एक अनोखी छाप छोड़ी है माँ भद्रकाली को समर्पित माँ भद्रकाली महोत्सव में पहुँचे लोक कलाकारों ने भी माँ भद्रकाली के चरणों में अपने आराधना के श्रद्धापुष्प अर्पित किये
बिन्दुखत्ता से महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने आये प्रसिद्ध हास्य कलाकार जीवन सिंह दानू ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन पर माँ भद्रकाली की असीम कृपा है उन्हीं की कृपा से वे अपनी कला का प्रदर्शन करते आ रहे है
इस अवसर पर लोक कलाकार श्री दानू ने कहा कि मेले हमारे समाज और पावन संस्कृति का प्रतीक हैं धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक परंपराओं के दर्शन मेलों के माध्यम से ही होते है
उन्होंने कहा महोत्सव केवल मंनोरजन का साधन ही नहीं बल्कि ज्ञान अर्जित करनें का भी सुगम माध्यम है महोत्सव के बहानें ही हमें अपने धर्म और परंपराओं को जानने-समझने का अवसर प्राप्त होता है मेले व महोत्सव आपसी सद्भाव, आत्मिक शांति, और संतोष का अनुभव कराते हैं
उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति कभी भी नहीं भूलनी चाहिए और खास तौर से अपनी मातृभाषा कभी भी नहीं छोड़नी चाहिए मातृभाषा का सदैव सम्मान करना चाहिए

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad