माँ दुर्गा का यह पावन पर्व हमें धर्म की अधर्म पर विजय, सत्य की असत्य पर और अच्छाई की बुराई पर विजय का देता है जीवन्त संदेश : एस के बाजपेयी

ख़बर शेयर करें

 

+ सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल की कर्मचारी कालोनी में माँ दुर्गा पूजा का भव्य महोत्सव सोमवार से शुरु, भक्तिमय हुआ वातावरण
+ मिल के महाप्रबन्धक संजय कुमार बाजपेयी रहे मुख्य अतिथि और वरिष्ठ समाजसेवी हेमन्त नरुला विशिष्ट अतिथि
+ 3 अक्टूबर को पूजा-अनुष्ठान और महोत्सव समापन के साथ होगा माँ दुर्गा का विधि-विधान के साथ विसर्जन

लालकुआं ।
नवरात्र के नौ दिन शक्ति की देवी माँ दुर्गा के विविध स्वरूपों की पूजा, साधना, आराधना और गुणगान का पावन अवसर होता है। सनातन का यह अलौकिक महोत्सव हमें धर्म की अधर्म पर विजय, सत्य की असत्य पर विजय और अच्छाई की बुराई पर विजय प्राप्त करने का जीवन्त संदेश प्रदान करता है।

यह बात सोमवार को यहाँ सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल की 25 एकड़ स्थित कर्मचारी कालोनी में मनाये जा रहे भव्य माँ दुर्गा पूजा महोत्सव में मिल के महाप्रबन्धक संजय कुमार बाजपेयी ने कही।

श्री बाजपेयी ने माँ दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि, आमंत्रित करने के लिए माँ दुर्गा पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारियों, आयोजकों, सेंचुरी के श्रम संगठनों एवं मिल कर्मचारियों और उनके परिवारों का मिल प्रबन्धन की ओर से धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा सभी की सद्इच्छा से नवरात्र के पवित्र धार्मिक महोत्सव में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, निःसन्देह यह सब माँ दुर्गा की कृपा का ही प्रतिफल है।

यह भी पढ़ें 👉  दृष्टिकोण एशिया के क्रिकेट चैंपियन का जलवा

श्री बाजपेयी ने कहा कि माँ दुर्गा का यह भव्य – दिव्य दरबार हमें मन-वचन और कर्म की शुद्धता बनाए रखकर जीवन में समृद्धि के लिए सतत कर्मशील रहने का भी संदेश देता है।
उन्होने कहा कि वह माँ दुर्गा से सभी की सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा शक्ति की देवी माँ दुर्गा के पवित्र संदेश को हमें अपने नित्य जीवन में आत्मसात करते हुए कर्मपथ पर लगातार आगे बढ़ना चाहिए ।

इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक,क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी हेमन्त नरुला ने सेंचुरी मिल प्रबन्धन का आभार जताया और जय माँ दुर्गा पूजा कमेटी के सार्थक व समर्पित प्रयासों की सराहना की ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी रवि शंकर तिवारी ने भी सभी को नवरात्र पर्व की शुभ कामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर दुर्गा पूजा कमेटी ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों व सभी आगन्तुकों को सम्मानित किया कार्यक्रम में सेंचुरी मिल के अधिकारी हेमेन्द्र राठौर भी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  शूर्पणखा का दमदार अभिनय और खरदूषण बध की लीला बनी आकर्षण का केंद्र।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि मंगलवार को जागरण के शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करेंगे, जबकि लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी विशिष्ट अतिथि होंगे।
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि 2 अक्टूबर गुरुवार को माँ दुर्गा पूजा कमेटी के सौजन्य से भव्य विजयदशमी पर्व का आयोजन होगा और 3 अक्टूबर शुक्रवार को दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन अवसर पर विधिवत पूजा – अनुष्ठान के पश्चात धार्मिक परम्परानुसार श्री दुर्गा जी की पवित्र मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा और इसी के साथ महोत्सव सम्पन्न हो जाएगा
अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि इस दिव्य महोत्सव में श्री माँ दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक ठाकुर शिववर्धन सिंह का आशीर्वाद व सहयोग हमेशा की तरह इस बार और आगे भी कमेटी को मिलता रहेगा । उन्होंने बताया कि शिववर्धन सिंह सितारगंज मण्डी समिति के पूर्व में चेयरमैन रहे हैं और वर्तमान मे सीपीपी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष हैं।
बहरहाल माँ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, आयोजक जयवर्धन सिंह, संयोजक समाजसेवी हेमन्त नरुला, उपाध्यक्ष क्रमशः रमेश कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह व भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष क्रमशः नारायण सिंह महरा व उमेश कुमार मिश्रा, व्यवस्थापक क्रमशः मुकेश कुमार यादव, विनोद सिंह, प्रद्युम्न सिंह, रमेश सिंह, भवानी सिंह व हरिकिशन शर्मा, मीडिया प्रभारी क्रमशः मस्तराज सिंह , सुभाष सिंह, राजेश यादव, मनोज प्रजापति व अभिषेक मिश्रा और मेला प्रभारी क्रमशः श्रीनिवास पाण्डे, बाजीलाल साह, अरविन्द प्रजापति, कृष्ण शर्मा, राघवेन्द्र सिंह व अंकज कुमार मिश्रा समेत अन्य समाजसेवी इस दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य, दिव्य तथा ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर दिन-रात जुटे हुए हैं।