नेहा कफल्टिया ने की यह उपलब्धि हासिल

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/ओखलकांडा : रिम्पी बिष्ट।। ओखलकांडा की नेहा कफल्टिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर पूरे गांव व अपने परिजनों का नाम रोशन किया ।
ओखलकांडा विकासखंड जिला नैनीताल के ग्राम तुसराड के तोक गों गिड़ा तहसील धारी की रहने वाली नेहा कफल्टिया ने सीमित संसाधनों में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में कामयाबी अर्जित की है।
नेहा ने अपनी कामयाबी का श्रेय माँ भावना कफल्टिया, पिता दिनेश चंद्र कफल्टिया, दादी स्वर्गीय श्री कांति कफल्टिया, दादा स्वर्गीय श्री शंकरदत्त कफल्टिया सेवा नी० ग्राम विकास अधिकारी के अलावा अपने गुरुजनों को दिया।
नेहा के पिता दिनेश चंद्र कफल्टिया वर्तमान में गाजियाबाद में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। नेहा की इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी तरफ उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad