इस बार हल्दूचौड़ की रामलीला में बाल कलाकार दिखायेंगे अपनी प्रतिभा

ख़बर शेयर करें

गौरवशाली परम्पराओं को संजोये हल्दूचौड़ की श्री रामलीला को बेहतर स्वरुप प्रदान करनें के लिए इन दिनों रिहर्सल का कार्यक्रम बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ चल रहा है, श्री रामलीला मंडली द्वारा लीला के आयोजन की बारीकि से तैयारी की जा रही है पात्रों को पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस बार अधिक से अधिक बाल कलाकारों को मंचन हेतु तैयार किया जा रहा है
राम ,लक्ष्मण, सीता ,भरत , शत्रुघ्न , तारा , मन्दोदरी केकई ,सुमित्रा, कौसल्या के अभिनय के लिए बाल कलाकारों को अवसर देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट बताया हल्दूचौड़ की रामलीला 47 वर्ष में प्रवेश कर रही है रामलीला के पात्रों और कमेटी सदस्यों मे गजब का उत्साह बना हुआ है सभी श्री राम भक्त मिलकर जनता के सहयोग से प्रभु की लीला का आयोजन करते है श्री बिष्ट ने बताया तालीम यानी रिहर्सल का कार्यक्रम लगातार 22 दिनों से निरंतर चल रहा है,
श्री रामलीला कमेटी के डायरेक्टर भोला दुम्का ,सह डायरेक्टर जगदीश कांडपाल ,तबला वादक मुकुल चोपड़ा, हारमोनियमन वादक जीवन चोपड़ा, संचालक की भूमिका निभा रहे सुरेश जोशी, कोषाध्यक्ष हेम दुम्का, उपाध्यक्ष सुमित जोशी, महेश कोटिया सभी तैयारियों में लगे हुए हैं,

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad