इस साल धूमधाम से मनाया जाएगा उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जन्मोत्सव

ख़बर शेयर करें

चौखुटिया
: हर साल की भांति इस साल भी कल गुरुवार 2 फरवरी को उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। पिछले वर्ष कोरोनाकाल के चलते कार्यक्रम नहीं हो सके थे। इस बार गोस्वामी परिवार सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा है। इन दिनों चौखुटिया में कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। यह जानकारी सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के सुपुुत्र लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने दी। उनके पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि पूज्य पिताश्री का जन्मोत्सव हर वर्ष उनकी मधुर स्मृति में धूमधाम के साथ मनाया जाता है कोरोना काल में आये अवरोध के चलते पिछले वर्षों में यह कार्यक्रम नहीं हो सका लेकिन इस वर्ष मधुर स्मृति में उनके यादों की महक ताजा होगी श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी वीरेन्द्रानन्द महाराज जी मुख्य अतिथि के रूप में यहाँ पहुचंकर सभी को आशीवर्चन प्रदान करेगें।कार्यक्रम में वालीवुड के मशहूर गायक पवन दीप राजन के पिता प्रसिद्ध लोक गायक सुरेश राजन के अलावा विधानसभा द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी सहित तमाम जनप्रतिनिधी संगीत प्रेमी सहित कई विराट हस्तियां कार्यक्रम में भाग लेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चार चांद लगाने का काम लोकगायक जितेन्द्र तोमक्याल, राकेश खनवाल, रमेश बाबू गोस्वामी, लोकगायिका रेश्मा शाह, दीपा नगरकोटी और कविता मेहरा करेंगे। साथ ही ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे काव्य भी शामिल होंगे। इसके अलावा सूचना एवं लोकसंस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम बराठेश्वर महोदव मंदिर, चांदीखेत चौखुटिया में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।////कैलाश पुजारी///

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad