देवभूमि के तीर्थों की जटिल यात्रा के माध्यम से पिथौरागढ़ के इस युवा ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

ख़बर शेयर करें

नशा मानव जीवन के लिए अभिशाप है नशे से हमेशा बचना चाहिए हमारी देवभूमि की संस्कृति का वैभव बड़ा ही विराट व अदितीय है देवभूमि के हमारे देवालय आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम है हमें सदैव अपनी संस्कृति कि रक्षा के लिए सजग व तत्पर रहना चाहिए ऐसे ही सुंदर संदेश की आभा को लेकर जनपद पिथौरागढ़ के बेड़ा गांव हाल निवासी खटीमा रवि मेहता इन दिनों साइकिल के द्वारा उत्तराखंड के तमाम तीर्थ स्थलों की जटिल यात्रा कर रहे हैं
रवि मेहता अपनी संस्कृति व समाज से अथाह स्नेह रखते हैं देवभूमि व यहां के देवालयों के प्रति उनके हृदय में बड़ी ही श्रद्धा है देवभूमि में देवभूमि का देवत्व सदैव निर्मल व पावन रहे इसी उद्देश्य को लेकर वे साइकिल के द्वारा अपनी जन जागरण यात्रा के तहत केदारनाथ बद्रीनाथ सहित तमाम तीर्थों में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं लोक मंगल की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर चुके हैं

समाज सेवी पंकज सिंह ने बताया कि रवि मेहता आध्यात्मिक विचारधारा के धनी युवा है अपने समाज व अपनी संस्कृति से वह बेहद स्नेह रखते हैं देवभूमि उत्तराखंड से नशा मुक्ति व स्वस्थ समाज का संदेश देने वाले रवि मेहता आत्मविश्वास के भी धनी व्यक्तित्व है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad