तीन दिवसीय कांडा महोत्सव के दूसरे रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ख़बर शेयर करें

 

कांडा। ब्यूरो/तीन दिवसीय कांडा महोत्सव के दुसरा दिन विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय विद्यालयो ने प्रस्तुत किए
विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम रही। यहाँ आज वरिष्ठ नागरिक न्यास बागेश्वर के पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। कांडा रामलीला मैदान में आयोजन किया जा रहा हैं। राइका कांडा, इंटर कालेज विजयपुर, राइका घिंघारूतोला, राइका बाजीरौठ,एब्डिएल प्बलिक स्कूल कांडा,कंट्रीवाइड प्बलिक स्कूल कांडा, राबाइका कांडा,विवेकानंद विद्या मंदिर कांडा, राइका कांडा सहित दूरदराज से आए विद्यालयों ने यहाँ प्रतिभाग कर अपनी रनगारंग प्रस्तुति दी। आज शाम स्टार नाईट कार्यक्रम में लोकगायिका दीपा नगरकोटी की स्टार नाईट रहेगी। मैदान में झूले चरखें, खिलौने की दुकानें सहित सभी दुकानें लगी रही।
संचालन वीरेंद्र नगरकोटी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल सचिव दरपान सिंह धपोला कोषाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष आन्नद धपोला आलम मेहरा ,सविता नगरकोटी, किशोरीलाल वर्मा, पूरन सिंह नगरकोटी, नरेंद्र सिंह नगरकोटी, मोहन चंदोला, राजेन्द्र नगरकोटी, शेर सिंह धपोला,एड० गोविन्द सिंह भंडारी, विनय कर्म्याल, मनीष कांडपाल, इंद्र सिंह धपोला, कमलेश चंदोला, मनोज नगरकोटी, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहें।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad