बिंदुखत्ता के चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चर एक्टिविटी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करायें जो रहे खेलों का समापन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज फेडरेशन आफ इंडिया की ओर आयोजित सातवें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत समापन हुआ इस दौरान विजयी टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अनेक राज्यों से आए खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश और जम्मू ने बेहतर प्रदर्शन कर अधिकतर पुरस्कार अपने नाम किए।

यहां बिंदुखत्ता के चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चर एक्टिविटी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करायें जो रहे खेलों का लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह रावत , फेडरेशन के महासचिव जेपी वर्मा, आयोजक सचिव बसंत पांडे व उत्तराखंड संयोजक हेमंत जोशी द्वारा विधिवत समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम की सेवा से ही होती है सच्चें आनन्द की प्राप्ति

समापन के दौरान चियरमेंन लालचंद सिंह ने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि खेल हमें एक सूत्र में जोड़ते है जहां जाति धर्म नहीं होता है इसलिए हर बच्चों को किसी ने किसी खेल में भाग लेना चाहिए जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है और मन मस्तिष्क में ऊर्जा संचारित होती है।

देश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह रावत ने कहा कि निरंतर अभ्यास ही हमें सफलता की तरफ अग्रसर करता है जो खिलाड़ी आज तीसरे पायदान पर या अन्य स्थान पर या प्रथम वह निरंतर अभ्यास करते रहेंगे वह अपनी स्थिति में परिवर्तन पाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्राचीन काल से ही युद्ध विराम और मनोरंजन का साधन हुआ करते थे और जरूरत है कि खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए और भारत इस ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  उज्जैन का हरसिद्धि माता मंदिर- जहां माता सती की कोहनी गिरी थी

दूसरे दिन खेलों की शुरुवात बॉलीबॉल जम्मू व उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों से हुई जिसका शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नवीन पपोला ने परिचय प्राप्त कर किया।

अंतिम दिन विजय टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें लेग क्रिकेट में दिल्ली की टीम विजेता तथा उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता । वॉलीबॉल अंडर-19 में उत्तर प्रदेश विजेता दिल्ली उपविजेता, अंडर-17 में उत्तर प्रदेश विजेता उत्तराखंड उपविजेता, अंडर-17 में उत्तर प्रदेश विजेता उत्तराखंड उपविजेता, क्रिकेट में जम्म विजेता व उत्तर प्रदेश उपविजेता रही। योगा में उत्तराखंड के बच्चें
ने अच्छा प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन में निर्णायक के रूप से तेजस चौधरी ,सेम खान, गुलशन कुमार, व निर्भय रहे। इस दौरान विवेक कोरंगा शुभम पांडे कविता आर्य, ईशान सक्सेना, धनंजय वाली, सोमिल गुप्ता व पद्मासिनी वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
चित्र परिचय – पुरस्कार वितरण करते लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन व अन्य।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad