हल्द्वानी विकासखण्ड में राजनीतिक बदलाव के संकेत दे गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जिला पंचायत परिणामों ने सबको चौंकाया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( नैनीताल ), त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामान्य निर्वाचन-2025 के चुनाव परिणाम अब औपचारिक रूप से घोषित हो गए हैं। इस बार के चुनाव परिणामों से पंचायतों में कहीं बदलाव का माहौल दिखाई दिया तो कहीं निवर्तमान पंचायत पदाधिकारियो पर ही मतदाताओं ने भरोसा जताया

विकासखण्ड हल्द्वानी अन्तर्गत जिला पंचायत की चारों सीटों पर चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे। जिला पंचायत की 19- आमखेड़ा चोरलिया सीट पर श्रीमती लीला देवी ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल को 3895 मतों से पराजित किया। श्रीमती लीला देवी को कुल 9683 मत प्राप्त हुए।

इसी तरह जिला पंचायत की 20- देवलचौड़- बन्दोबस्ती सीट पर श्रीमती दीपा देवी विजयी रही । उनको कुल 9537 मत मिले । जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती किरन सिर्फ 5043 मत ही प्राप्त कर सकी और 4494 मतों के अन्तर से दीपा देवी ने जीत हासिल कर ली।
हल्द्वानी की जिला पंचायत सीट 21- रामड़ी आनसिंह पनियाली सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  आँचल दुग्ध संघ द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर 1 से 9 नवम्बर तक भव्य आयोजन

इस सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया चुनाव मैंदान में थी और उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी, परन्तु बेला तेलिया को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ छवि काण्डपाल बोरा के आगे हार का मुंह देखना पड़ा  भाजपा के लिए यह हार क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से बहुत बड़ा झटका मानी जा रही है।
डॉ छवि को कुल 9118 मत प्राप्त हुए, जबकि बेला तोलिया 6738 वोटों पर सिमट गयी और 2380 मतों के अन्तर से हार गई। डॉ छवि काण्डपाल की यह जीत बेहद चौंकाने वाली रही 

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने हंस जी महाराज की 125वीं जयंती पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को बताया सराहनीय पहल बिहार चुनाव के दौरान दूरभाष से शुभकामनाएं प्रेषित की

22- जग्गी बंगर ( हल्दूचौड़ क्षेत्र ) की जिला पंचायत सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय था और तीनों ही प्रत्याशी जीत के प्रबल दावेदार बताये जा रहे थे।
इस सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला की धर्म पत्नी श्रीमती दीपा चन्दोला का सीधा मुकाबला कांग्रेस समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन जोशी के साथ था। मतगणना के ठीक पहले तक श्रीमती किरन जोशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बताई जा रही थी, मतदाताओं ने श्रीमती दीप चन्दोला पर भरोसा जताया और एक बड़ी जीत के साथ उनको विजयश्री दिलाई । श्रीमती दीपा चन्दोला को कुल 13919 मत मिले जबकि श्रीमती किरन जोशी 6179 मतों पर सिमट गई। इस प्रकार 7740 मतों के बड़े अन्तर से श्रीमती दीपा चन्दोला जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रही।
बता दें कि श्रीमती दीपा चन्दोला पहली बार चुनाव मैदान में थी, लेकिन अपने पति निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला की लोकप्रियता का भरपूर लाभ उनको इस चुनाव में मिला । चुनाव जीतने के बाद श्रीमती दीपा चन्दोला ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी के साथ समान रूप न्याय करेंगी और प्रत्येक व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के, विकास का लाभ पहुंचायेंगी ।
हल्द्वानी विकासखण्ड की जिला पंचायत की चारों सीटें इस बार महिलाओ के लिए आरक्षित थी, इस लिहाज से भी यहाँ चुनाव और चुनाव परिणाम काफी रोचक रहे।