टॉप:उल्टी-दस्त से पीड़ितों का उपचार करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

ख़बर शेयर करें

 

रिपोर्टर: कैलाश पुजारी
स्थान:द्वाराहाट
अप्रैल में ही मई- जून की तरह पड़ रही गर्मी के कारण उल्टी-दस्त समेत अन्य बीमारियों के रोगियों की संख्या काफी बढ़ी गई थी। गर्मी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वही आज द्वाराहाट ब्लाक के तल्ली मीरई ग्राम पंचायत में हड़कंप तब मच गया जब 4 घंटे के भीतर अचानक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए, कुल पीड़ित मरीजों की संख्या 80 थी, आननफानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया। ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित थे। जानकारी होने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ केंद्र द्वाराहाट की स्वास्थ्य विभाग की टीम आज गांव में पहुंची, पहुंचने के बाद टीम ने सभी मरीजो को देखा, जिसमे 2 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र द्वाराहाट भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र द्वाराहाट के डॉक्टरों, नर्सों का कहना है कि उच्च तापमान बढ़ जाने पर खाद्य पदार्थ जल्दी दूषित हो जाते हैं। वहीं इस समय प्यास बुझाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ज्यादा शीतल पेय पदार्थो के कारण गले में संक्रमण हो जाता है। तेज धूप में निकलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं, एएनएम शशि पुजारी का कहना है कि गर्मी के साथ रोग से बचाव के लिए घर पर बने ओआरएस का प्रयोग करें। दूषित और बासी खान पान का सेवन से परहेज करें, तेज धूप में सिर ढक कर बाहर निकलें। बच्चे व बड़े पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलें। अधिक से अधिक पानी का प्रयोग करें। जांच टीम में डॉ.व्योय वर्मा, डॉ. देवेंद्र ठाकुर, संचिता, तूलिका कोमल, बबिता जोशी, नर्स प्रज्ञा, एएनएम शशी पुजारी, आशा दीपा पु हमजारी, फार्मेसिस्ट जीवन भंडारी, चालक मनोहर सिंह नेगी मौजूद रहे।

सहयोगी मनीष नेगी के साथ कैलाश पुजारी की रिपोर्ट

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad