इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

 

विभागीय निर्देशों के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी के निर्देशन में अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल में मुख्य अतिथि श्री जी एस यादव, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पतलोट, स्थल संयोजक श्री आशुतोष साह, प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट, ललित भटृ क्षेत्र पंचायत सदस्य डालकन्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत व स्वागत गान गाया गया। मार्च पास्ट के साथ बैण्ड की ध्वनि पर खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। न्याय पंचायत डालकन्या के अन्तर्गत पतलोट,अधौड़ा, चकडोबा और गौनियारों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डा जी एस यादव द्वारा छात्र छात्राओं को खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।प्रधानाचार्य श्री आशुतोष साह ने छात्रों को खेल भावना अपनाने को कहा साथ ही कहा कि खेल गतिविधियों से एकता और मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है।
प्रथम दिवस पर हुई कुछ महत्वपूर्ण अण्डर 14 बालक प्रतियोगिताओं में 60 मीटर में गौरव बुंगियाल प्रथम, 600 मीटर नितिन नगदली, लम्बी कूद में कैलाश सिंह मेहरा, गोला फेंक में चन्दू त्रिपाठी प्रथम रहे।

यह भी पढ़ें 👉  व्यंग्य : अब मांगलिक नहीं दांगलिक योग देखकर करें शादी

बालिकाओं में 60 मीटर नेहा त्रिपाठी,600 मीटर में मोनिका मटियाली, गोला फेंक में चन्दू भटृ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम दिवस पर अण्डर 14 कबड्डी, खो खो और गोला फेंक, लम्बी कूद व 60मीटर ,600मीटर रेस सम्पन्न हुई। द्वितीय दिवस दिनांक 18 अक्टूबर को अण्डर 17 की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक विकास चौहान, क्रीड़ा प्रभारी गीता रजवार, अमित मिश्रा, जीवन चन्द्र,मनोज भाकुनी, प्रकाश जोशी, सुषमा डोभाल, राजेन्द्र बोरा, गंगा सागर, संजय कुमार, बुशरा फिरदौस, रमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दृष्टिकोण : अनुचित है जातीय वैमनस्य को बढ़ावा देने का कृत्य

Ad