उमेश चन्द्र भट्ट ने किया स्वरोजगार का आदर्श स्थापित

ख़बर शेयर करें

बिन्दुखत्ता के शांतिनगर निवासी उमेश चन्द्र भट्ट ने स्वरोजगार के क्षेंत्र में जबरदस्त मेहनत के बल पर क्षेत्र को गौरवान्वित करके एक बेहतर आदर्श प्रस्तुत किया है पशुपालन व्यवसाय में जबरदस्त क्रान्ति करने वाले श्री भट्ट ने अनेक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी शानदार कार्य किया है डेयरी टेक्नालाजी में डिप्लोमा प्राप्त श्री भट्ट पशुपालन के क्षेत्र में गहरा अनुभव ही नहीं रखते बल्कि उन्होनें अपनें अनुभव को सुन्दर सवरूप प्रदान कर धिनाली का विस्तार किया है उनके विस्तार से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से अनेकों लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है

धिनाली शब्द जुबां पर आते ही पर्वतीय संस्कृति के एक अद्भूत मधुर महक की आभा निखर उठती है डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में धिनाली के नाम से कारोबार कर रहे उमेश चन्द्र भट्ट अपनें कार्य कौशलता के बल पर क्षेत्र में एक विशेष पहचान बना चुके है

यह भी पढ़ें 👉  अवन्तिका मन्दिर को भव्य स्वरूप देने देने का अभियान तेज, भाजपा नेता हेमन्त नरुला ने दिया 3 लाख का चैक,रंग लाने लगी है मन्दिर समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल की मेहनत

संघर्षों के थपेड़ों को झेलते हुए उन्होनें जिस प्रकार डेयरी व्यवसाय को नयी ऊँचाई प्रदान की है वह भी अनुकरणीय है बीते वर्षो में रियल एस्टेट कारोबार में ठेकेदारी करने वाले उमेश चन्द्र भट्ट ने ठेकेदारी के कार्य में भारी नुकसान होनें के बावजूद कभी हौसला नही खोया निराशावादी भावनाओं से दूर रहकर आशावादी उत्साह के साथ उन्होनें अथक संघर्षों के बीच पशुपालन के क्षेत्र में कदम रखकर डेयरी व्यवसाय का कारोबार शुरु किया

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ के हल्द्वानी ऑडिशन में 70 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया

नवीन ऊर्जा व योजना के साथ पशुपालन के क्षेत्र में कदम रखकर श्री भट्ट ने अनेकों के लिए स्वरोजगार के द्वार खोले बेहतर व आधुनिक तकनीक के साथ पशुओं के पोषण से लेकर उनके आवास और स्वास्थ्य के प्रबंधन पर ध्यान देकर उन्होनें अपनें अनुभवों का लाभ किसान व काश्तकारों को दिया। धीरे – धीरे उनके अनुभवो की सार्थकता से उत्पादन के साथ ही दूध की गुणवत्ता को भी बढ़ावा

यह भी पढ़ें 👉  अवन्तिका मन्दिर को भव्य स्वरूप देने देने का अभियान तेज, भाजपा नेता हेमन्त नरुला ने दिया 3 लाख का चैक,रंग लाने लगी है मन्दिर समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल की मेहनत

आज लगभग डेढ़ बीघा जमीन में धिनाली ब्रांड की डेयरी क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुकी है इन सबके पिछे उनका अथक परिश्रम व संघर्ष निरंतर जारी है धिनाली का घी, पनीर, मट्ठा, छांज, दही आदि उत्पाद बेहद लोकप्रिय हैं। और डिमाड बढ़ती जा रही है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad