एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में लालकुआं पुलिस पहुँची सीनियर सिटीजनों के द्वार, जाना हाल, बुजुर्ग दम्पति के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

ख़बर शेयर करें

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनके हाल जानने/उनकी समस्या सुनकर समाधान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में लालकुआं प्रभारी निरीक्षक श्री डी0आर0वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के कारोड़, हाथीखान आदि गाँव में जाकर सीनियर सिटिजनों से मुलाकात कर बातचीत करते हुए उनके व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं वृद्धजनों से हाल-चाल पूछा गया।
इसी मुलाकात के दौरान एक बुजुर्ग दंपति जो कि अपने बच्चों से अलग रह रहे थे उनके परिवार को समझा कर एक साथ रहने हेतु प्रेरित* किया गया। फलस्वरूप परिवार द्वारा बुजुर्ग दम्पति को अपने साथ रखने हेतु राजी हो गए, जिससे बुजुर्ग दम्पति के मुस्कान वापस आ गई।
लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत *सीनियर सिटीजन एवम एकल बुजुर्गों के द्वार जाकर समय-समय पर कुशलक्षेम* पूछी जा रही है।
इसके अतिरिक्त किसी भी सहायता के लिए पुलिस को सूचित करने एवं हर सम्भव सहायता का भरौसा दिलाया गया।
हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर सूचना दें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।

पुलिस टीम
1- हे0का0 त्रिलोक रौतेला
2- का0 सुबोध

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad