सड़क सुरक्षा को लेकर यूनिवर्सल कान्वेंट सी. से. स्कूल में हुआ कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी डॉ. गुरुदेव सिंह जी के निर्देशन में यूनिवर्सल कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात
नियम, हेलमेट का सही उपयोग, सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, ट्रैफिक चिन्ह ,ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान परिवहन अधिकारी डॉ. गुरुदेव सिंह जी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे
सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके।
इस कार्यशाला के दौरान परिवहन अधिकारी महोदय डॉ. गुरुदेव सिंह जी ,विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय श्री सुनील जोशी जी, प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी जी , उप प्रधानाचार्य महोदय पी डी पलड़िया जी, समन्वयक श्री एच एस बोरा जी ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad